Wednesday, July 24, 2013

फिरोजपुर: चोरी की 11 गाड़ियों सहित काबू

थमने का नाम नहीं ले रहे जुर्म 
फिरोजपुर, 23 जुलाई: सुरक्षा बलों की संख्या और सुरक्षा तकनीक में लगातार आ रही आधुनिकता के बावजूद जुर्म थमने का नाम ही नहीं ले रहा। वाहनों की चोरी शायद मुजरिमों का सबसे ज्यादा पसंद का जुर्म है। पहले वाहन चोरी करो फिर उसी की सहायता से डकैती डालो या कोई और जुर्म करो और उसे कहीं भी छोड़ कर फरार हो जाओ। या फिर चोरी के वाहन को आगे किसी और गिरोह या असमाजिक कारवाई में सलिंप्त व्यक्ति को बेच दो आम तौर पर मध्यवर्गीय लोग भी सस्ता वाहन खरीदने के चक्कर में इस तरह के वाहन बेचने वालों के जाल में फंस जाते हैं इस लिए जुर्म की दुनिया में वाहनों की चोरी लगातार बढ़ रही है अब जिला फिरोजपुर की पुलिस ने एक युवक से चोरी की 11 गाड़ियां पकड़ने का दावा किया है। एस.एस.पी. वरिंदरपाल सिंह ने मीडिया को बताया कि जिला पुलिस ने एस.पी. (डी) रघबीर सिंह संधू की अध्यक्षता तथा इंस्पैक्टर गुरभेज सिंह इंचार्ज नारकोटिक कंट्रोल सैल फिरोजपुर के ए.एस.आई. बलविंदर सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ तलवंडी चौक पर नाके के दौरान एक इनोवा गाड़ी को रोक कर पूछताछ की तो उसमें बैठे व्यक्ति ने अपना नाम गपरदीप सिंह उर्फ काका पुत्र जरनैल सिंह वासी घोलिया कलां जिला मोगा बताया। गाड़ी के कागजात मांगने पर वे गाड़ी के कागजात नहीं दिखा पाया, पुलिस द्वारा गहराई से पूछताछ करने पर पता चला कि उसकी सिरसा में डैंटिग पेंटिंग की दुकान है  जहां इमरान वासी मेरठ, अली वासी करनाल तथा गुप्ता वासी दिल्ली जो सभी नामी गाड़ी चोर है। इसके पास गाड़ियां चोरी कर लाते हैं यह उन गाड़ियों के चैसी नंबर बदल देता हैं। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी के पास से 11 गाड़ियां बरामद हुई है। एस.एस.पी. ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी सिरसा में गाड़ी चोरी का मामला चल रहा है। आरोपी के खिलाफ थाना घल्लकुर्द में मामला दर्ज कर लिया गया है। अब देखना है की इससे मिले सुरागों के बल पर पुलिस और किस किस बात का पता लगती है?

No comments: