Monday, March 04, 2013

पहली बार गूगल + हैंगआउट पर

03-मार्च-2013 19:43 IST
बजट के बारे में नागरिकों के सवालों के जवाब
वित्त मंत्री पी. चिदंबरम 2013-14 के आम बजट पर करेंगे विशेषज्ञों से चर्चा 
केंद्रीय वित्त मंत्री श्री पी. चिदंबरम कल भारतीय समय के अनुसार सुबह आठ बजे गूगल+हैंगआउट बहुपक्षीय वीडियो कान्फ्रेन्स के ज़रिए आम बजट 2013-14 पर नागरिकों के सवालों के जवाब देंगे। ऐसा पहली बार हो रहा है जब केंद्रीय मंत्रिमंडल का कोई मंत्री नागरिकों से बात करने आम बजट के बारे में उनके सवालों के जवाब देने के लिए इस माध्यम का इस्तेमाल करेगा। यह संवाद का शक्तिशाली माध्यम है तथा दुनिया भर में इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले इसे देखते हैं। गूगल + हैंगआउट पर एक बार में 10 लोग भाग ले सकते हैं। बाद में कोई व्यक्ति एयर पर हैंगआउट के इस्तेमाल से इसे यू ट्यूब या लाइव स्ट्रीम पर शेयर कर सकता है। 
वित्त मंत्री गूगल + हैंगआउट पर जानी-मानी हस्तियों के समूह के साथ भी चर्चा करेंगे। इनमें एशिया के वरिष्ठ अर्थशास़्त्री श्री जहांगीर अज़ीज़ और भारत के मुख्य अर्थशास्त्री जेपी मोर्गन, श्री आनंद महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक, श्री अमित सिंघल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गूगल$इंक तथा एक्सिस कैपिटल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मनीष चोखानी शामिल हैं। इसका संचालन वरिष्ठ पत्रकार श्री सेंथिल चेंगलवरयन करेंगे। 

नागरिक google.com/+GoogleIndia पर गूगल इंडिया + पेज या InConversation यूट्यूब चैनल के ज़रिए विशेष बजट गूगल+ हैंगआउट लाइव देख सकेंगे। 

हैंगआउट से पहले नागरिक वीडियो अपलोड करके या यूट्यूब चैनल पर टिप्पणी करके अथवा गूगल इंडिया + पेज और टैगिंग टैक्स्ट या hashtag #asktheFM पर वीडियो के ज़रिए वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को अपने सवाल भेज सकते हैं। (PIB)
***

वि. कसोटिया/प्रदीप/सुनील/796

No comments: