Saturday, March 02, 2013

श्री के. नटवर सिंह की पुस्‍तक का विमोचन

01-मार्च-2013 19:20 IST
उप-राष्‍ट्रपति द्वारा पुस्‍तक का विमोचन 
'वाकिंग विद लॉयन्‍स: टेल्‍स फ्रॉम ए डिप्‍लोमेटिक पास्‍ट' का विमोचन

उपराष्‍ट्रपति श्री एम. हामिद अंसारी ने आज एक कार्यक्रम में भूतपूर्व केन्‍द्रीय विदेश मंत्री श्री के.नटवर सिंह द्वारा लिखित पुस्‍तक 'वाकिंग विद लॉयन्‍स: टेल्‍स फ्रॉम ए डिप्‍लोमेटिक पास्‍ट' का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि श्री नटवर सिंह ने अपने सभी अनुभवों को दिलचस्‍प तरीके से लिखा है और मुझे आशा है कि लोग इस पुस्‍तक को पढ़कर आनंद का अनुभव करेंगे। इस पुस्‍तक में लेखक ने अपने 50 प्रसंगों को एक सूत्र में पि‍रोया है। इस संग्रह में अनुभूति और मनोभाव का मनोरंजक वर्णन किया गया है। (PIB)***
वि.कासोटिया/इन्‍द्रपाल/रामकिशन-788

No comments: