फ़ोटो: EPA |
वियतनाम के दक्षिणी शहर होची मिन्ह में रविवार को दो विस्फोट होने से तीन घर ढह गए जिसके परिणामस्वरूप सात लोग मारे गए। यह ख़बर सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने दी है। स्थानीय पुलिस के अनुसार, विस्फोट होने का एक कारण यह हो सकता हौ कि कि ध्वस्त घरों में से एक घर में कुछ विस्फोटक पदार्थ जमा किए हुए थे। यह भी बताया गया है कि इनमें से एक घर का निवासी फिल्मों की शूटिंग के लिए पटाखे आदि बनानेवाली एक कंपनी में काम करता है, और संभव है कि उसने ही यह विस्फोटक सामग्री अपने घर में जमा की हो।
दक्षिणी वियतनाम में विस्फोटः सात मौतें
No comments:
Post a Comment