23.02.2013, 01:36
बेरोज़गारी का स्तर बढ़कर 12 प्रतिशत से अधिक हो जाएगा
बेरोज़गारी का स्तर बढ़कर 12 प्रतिशत से अधिक हो जाएगा
फोटो: EPA |
हमें लगता होगा कि शायद बेरोज़गारी का संकट केवल हमारे यहाँ ही है पर वास्तव में यह संकट पूरी दुनिया में गहराता जा रहा है। रेडियो रूस ने यूरोपीय आयोग के हवाले से खबर दी है कि वहन भी भी बेरोज़गारी का संकट घर रहा है। यूरोप में बेरोज़गारी का कहर शीर्षक से दी गई इस खबर में रेडियो रूस ने बताया है कि वर्ष 2013 में यूरो क्षेत्र में बेरोज़गारी का स्तर बढ़कर 12 प्रतिशत से अधिक हो जाएगा। यह बात शुक्रवार को यूरोपीय आयोग द्वारा प्रकाशित आर्थिक पूर्वानुमान संबंधी एक रिपोर्ट में कही गई है। वर्ष 2012 में यूरो क्षेत्र में बेरोज़गारी का स्तर 11.4 प्रतिशत था। विशेषज्ञों के मुताबिक, योरोप में बेरोज़गारी की उच्चतम, 27 प्रतिशत दर यूनान में होगी।
यूरोपीय आयोग की रिपोर्ट में इस बात पर ज़ोर दिया गया है कि यूरोप में लंबे समय तक बेरोज़गारी बढ़ते रहने से कई लोग अपना पेशेवाराना कौशल भी भूल सकते हैं।
No comments:
Post a Comment