Thursday, April 26, 2012

रेलवे स्‍टेशनों पर बहु-कार्यात्‍मक परिसर

रेल राज्य मंत्री श्री के. एच. मुनियप्पा ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि 198 रेलवे स्‍टेशनों पर बहु-कार्यात्‍मक परिसरों (एमएफसी) के निर्माण की योजना बनाई गई है। एमएफसी का उद्देश्‍य रेल यात्रा करने वालों के लिए खरीदारी, खाने के स्‍टॉल/रेस्‍तरां, ‍किताबों के स्‍टॉल, पीसीओ बूथ, एटीएम दवाई तथा विभिन्‍न स्‍टोर, बजट होटल पार्किंग आदि जैसी सुविधाओं को उपलब्‍ध कराना है।

24 स्‍टेशनों पर बजट होटल बनाने की योजना है जो कि इस प्रकार हैं: 1. अलीपुरद्वार जंक्‍शन 2. इलाहाबाद, 3. दार्जिलिंग 4. दीघा, 5. गुंटूर, 6. ग्‍वालियर, 7 हल्दिया. 8.हुबली 10. इंदौर, 11. जबलपुर 12. जम्‍मू तवी 13. जोधपुर, 14. कन्‍नूर, 15. कोजिकोड 16. कुरुक्षेत्र, 17. मदुरै जंक्‍शन, 18. नयू अलीपोर, 19. रायपुर 20. रामेश्‍वरम, 21. सिलिुकुडी, 22. तिरूचचिरापली 23. उदयपुर तथा 24. विशाखापट्टनम 

इस उद्देश्य के लिए आवश्यक भूमि आम तौर पर उपलब्ध है।
(पीआईबी) 26-अप्रैल-2012 16:00 IST

No comments: