Friday, February 10, 2012

20 प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्रस्तावों को मंजूरी


एफआईपीबी की बैठक में गौर किए गए प्रस्तावों का ब्यौरा

20 जनवरी 2012 को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की बैठक की संस्तुतियों के आधार पर सरकार ने लगभग 1034.371 करोड़ रुपए के 20 प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की है। इस बैठक में गौर किए गए प्रस्तावों का ब्यौरा इस प्रकार है। इस बैठक में ही 
निम्नलिखित 20 (बीस) प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।

क्रम
संख्या
आवेदक का नाम
प्रस्तावों का ब्यौरा
एफडीआई/एनआरआईअंतर्वाह (करोड़ रुपए में)
वाणिज्य

1
मैसर्स कनाली होल्डिंग एस.पी.ए. इटली
सिंगल ब्रांड रीटेलिंग के लिए 51 प्रतिशत विदेशी इक्विटी भागीदारी के साथ संयुक्त उपक्रम कंपनी स्थापित करना
7.65
2
मैसर्स टाइमेक्स गारमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड
सिंगल ब्रांड रीटेल स्टोर स्थापित करने के लिए 50 प्रतिशत विदेशी इक्विटी भागीदारी के साथ संयुक्त उपक्रम स्थापित करना
0.50
उपभोक्ता मामले

3
मैसर्स इंटरेक्टिव ब्रोकर्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड., मुंबई
कमोडिटी ब्रोकिंग कारोबार के लिए भारत में डब्ल्यूओएस स्थापित करना
कोई नवीन अंतर्वाह नही
आर्थिक मामले

4
मैसर्स डेल्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड
परिवहन उपकरण और उसके कलपुर्जों के विनिर्माण के कारोबार के लिए संयंत्र और मशीनरी हेतु किए जाने वाले भुगतान के बदले इक्विटी शेयर का निर्धारण करना
9.00
5
मैसर्स कैमट्रॉल्स समिल (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई
औद्योगिक वेल्वों, मैग्नेटिक लेवल गॉज और प्रक्रिया नियंत्रण उपकरणों के विनिर्माण के कारोबार के लिए पूर्वव्यापी आंशिक रुप से भुगतान किए गए शेयरों को जारी करने के लिए मंजूरी
1.28
6
मैसर्स क्रिस सुमेरु इंवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, बैंग्लोर
इक्विटी शेयरों को जारी करने और आवंटन के लिए पोट-फैक्टो मंजूरी क्योंकि वर्तमान में कंपनी न तो संचालन कर रही है और न ही निवेशक कंपनी है
4.45
7
मैसर्स फ्लूक साउथ ईस्ट एशिया पीटीई. लिमिटेड., सिंगापुर
थोक व्यापार और इससे संबंधित गतिविधियों के कारोबार में लगी हुई अन्य भारतीय कंपनियों के साथ अनुप्रवाह निवेश के लिए एक निवेशक कंपनी का गठन
400.00
8
मैसर्स टाटा ऑटोकॉम्प जीवाई बैटरीज लिमिटेड., पुणे
कार और उपयोगी वाहनों के लिए लाईटिंग,इग्निशन, ऑटोमोटिव लेड एसिड बैटरियों के कारोबार के लिए आंशिक रुप से भुगतान किए गए शेयरों के लिए पूर्वव्यापी मंजूरी
25.00
9
मैसर्स जिपकैश कार्ड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड
भारत में प्री-पेड भुगतान उपकरणों को जारी करने और इसके संचालन के लिए परिवर्तनीय वरियता शेयरों को जारी करने के लिए पूर्व-व्यापी मंजूरी
शून्य

स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण
10
मेसर्स फार्मास्‍यूटिकल इंग्रिडियेंटस तथा फार्मूयलेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बैंगलोर    
फार्मास्‍यूटिकल क्षेत्र में एनआरआई से एनआर को शेयर स्‍थानांतरित करना (ब्राउनफील्‍ड निवेश )
शून्‍य

 सूचना प्रौद्योगिकी
11
मेसर्स आउटसोर्सपाटनर्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, बैंगलोर
आईटी तथा आईटी समर्थ सेवाओं का व्‍यवसाय करने के लिए  इक्विटी शेयर को नॉन-रिपेटरिएबल से रिपेटरिएबल आधार में परिवर्तित करने हेतु पूर्वव्‍यापी मंजुरी     
0.001
12
मेसर्स सिगनिटी टेक्‍नॉलिजीज़ लिमिटेड, हैदराबाद 
आईटी सेवाओं, सॉफ्टवेयर विकास का व्‍यवसाय करने हेतु शेयरों की अदला-बदली (शेयर स्‍वैप) के जरिए शेयरों का स्‍थानांतरण    
शून्‍य

डाक
13  
मेसर्स अमेज़न एशिया-पेसिफिक रिसोर्सिज़ प्राइवेट लिमिटेड, हैदराबाद  
कुरियर सेवाओं के साथ ऑनलाइन मार्केट प्‍लेस ऑपरेटर तथा रिटेलर के व्‍यवसाय के लिए डब्‍ल्‍यूओएस का गठन  
15.00

स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण
14
 मेसर्स एप्‍टयुट लॉरस प्रइवेट लिमिटेड, हैदराबाद 
विदेशी इक्विटी को बढ़ाना। कंपनी फार्मास्‍यूटिकल क्षेत्र में कार्य कर रही है।
47.95
15  
मेसर्स एक्रोन आईएनसी, अमरीका
फार्मास्‍यूटिकल क्षेत्र में कार्यरत कंपनी के 100 प्रतिशत इक्विटी शेयरों की प्राप्ति
0.01

 आर्थिक मामले
16
मेसर्स एपीएफ 2 इंडिया इंवेस्‍टमेंट प्राइवेट लिमिटेड, मॉरिशस  
एक कोष की इकाइयों में निवेश 
300.00

वित्‍तीय सेवाएं
17  
मेसर्स ओक्‍सिजन सविर्सस (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, गुड़गांव    
 मोबाइल, डीटीएच तथा बॉडबैंड रिचार्ज, बिल भुगतान, यात्रा और टिकट व्‍यवस्‍था, (रेल और वायु दोनों से) जैसी बी2बी सेवाएं प्रदान करने का व्‍यवसाय करने के लिए विदेशी निवेश के प्रवेश के लिए एक्‍स-पोस्‍ट-फेक्‍टो       
1.06

सूचना ओर प्रसारण
18
मेसर्स अलायंस डेटा पीअीई. लिमिटेड, सिंगापुर   
विदेशी विशेषज्ञता पत्रिका के भारतीय संस्‍करण की छपाई तथा प्रकाशन के अतिरिक्‍त व्‍यवसाय हेतु 
शून्‍य

फार्मास्‍यूटिकल
19
मेसर्स एडिक्‍ट फार्मास्‍यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड   
विदेशी निवेशक को 100 प्रतिशत इक्विटी स्‍थानांतरित करना
171.53

विद्युत
20 
मेसर्स मल्टिपल प्रइवेट इक्विटी फंड 1 लिमिटेड , मॉरिशस   
भारत की पहली देशव्‍यापी, ऑटोमेटेड तथा ऑनलाइन विद्युत विनिमय में कार्यरत कंपनियों के इक्विटी शेयरों की प्राप्ति तथा ऐसे उत्पाद प्रस्तुत करना जो बिजली तथा अक्षय ऊर्जा पत्रों के व्यापार को अनुमति देते हैं।

पत्र सूचना कार्यालय                                                         10-फरवरी-2012 20:12 IST

No comments: