200 बोन्साई पौधों के साथ एक नया बोन्साई गार्डन भी स्थापित बना
राष्ट्रपति भवन का उद्यान उत्सव-2012 आम लोगों के लिए 10 फरवरी से शुरू हो रहा है। म्यूजिकल गार्डन,मुगल गार्डन, आध्यात्मिक गार्डन, हर्बल गार्डन, बोन्साई गार्डन तथा जैव-विविधता पार्क आम लोगों के लिए 10 फरवरी से 15 मार्च को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा। गार्डन में प्रवेश केवल शाम चार बजे तक ही हो सकेगा।
राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन की एक पुराणी तस्वीर |
हालांकि, उद्यानउत्सव हर सोमवार को बंद रहेगा। इस दौरान रख-रखाव संबंधी गतिविधियां की जाएंगी। राष्ट्रपति भवन में 15 फरवरी को एक कार्यक्रम के चलते तथा 8 मार्च को होली के त्यौहार के दौरान भी उद्यान उत्सव बंद रहेगा।
इस साल का आकर्षण फ्लोरल कारपेट, कैक्टस कार्नर तथा बोन्साई है। उद्यान प्रेमियों के लिए पहली बार प्रांगण में फ्लोरल कारपेट के एक नये विषय की शुरूआत की गई। 200 बोन्साई पौधों के साथ एक नया बोन्साई गार्डन भी स्थापित किया गया है।
गार्डन में प्रवेश तथा बाहर जाने की व्यवस्था गेट न0 -35 से की गई है, जो कि चर्च रोड़ के अंत में स्थित है।
शारीरिक रूप से विकलांग लोगों के लिए प्रवेश, राष्ट्रपति भवन के स्वागत कक्ष से होगा। ऐसे व्यक्ति हुकमी माई मार्ग या राजपथ के जरिये राष्ट्रपति भवन पहुंच सकते हैं। आगंतुकों से अनुरोध किया जाता है कि वह अपने साथ पानी की बोतल, हैंडबेग/ महिलाओं के पर्स, कैमरा, रेडियो, मोबाइल, लिखने के लिए सामग्री, छतरी, हथियार तथा खाने पीने का कोई सामान न लायें। ऐसी चीजों को मुगल गार्डन में ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी तथा इसे अपने जोखिम पर प्रवेश द्वार पर जमा करना होगा।
14 मार्च को सुबह 10 से दोपहर एक बजे का समय विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों के लिए आरक्षित रहेगा। ऐसे व्यक्ति राष्ट्रपति भवन के स्वागत कक्ष या गेट नं0 -2 या 37 से प्रवेश कर सकते हैं।
इस दौरान स्कूली बच्चों को मुगल गार्डन दिखाने के इच्छुक विद्यालय, सेक्शन ऑफिसर (इन्विटेशन सेक्शन), राष्ट्रपति सचिवालय, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली 110004 को 23012960 तथा 23015321, एक्सटेंशन 4479 तथा फैक्स नं0 - 23013189 पर संपर्क कर सकते हैं। विद्यालयों को दो दिन पहले इस संबंध में सूचना देनी चाहिए ताकि उनका प्रवेश प्राथमिकता आधार पर किया जा सके। (पी.आई.बी.) {07-फरवरी-2012 19:04 IST}
No comments:
Post a Comment