संगत में आक्रोश:जांच की मांग ने पकड़ा जोर
अमृतसर// 6 दसम्बर// गजिंदर सिंह किंग की ख़ास रिपोर्ट
स्वामी सत्संग भवन डेरा सैदपुर के स्वर्गीय संत रसीला राम के मुख्य सेवादार बाबा प्यारा सिंह की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत के बाद लोगो पर आक्रोश पाया गया था, पुलिस ने इस घटना केमामले को लेकर ऊपर 16 लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करके अपनी जांच शुरू कर दी है. इसी बीच स्वामी सत्संग भवन डेरा सैदपुर के स्वर्गीय संत रसीला राम के लडके देस राज ने एक प्रेस वार्ता दौरान उसे गलत बता कर इस मामले को रद्द कर मजिस्टेट जांच कर दोषियों को सजा देने की मांग की है क्यों कि जिन लोगो के ऊपर ममाला दर्ज है वह उस समय पंजाब से बाहर रह रहे थे
अमृतसर में स्वामी सत्संग भवन डेरा सैदपुर के संत रसीला राम जी की मौत के बाद डेरा सैदपुर में गद्दी को ले कर विवाद पैदा हो गया था, जिस के चलते गद्दी के टकराव को ले कर मामला कोर्ट तक पहुँच गया था, स्वामी सत्संग भवन डेरा सैदपुर के स्वर्गीय संत रसीला राम के मुख्य सेवादार बाबा प्यारा सिंह की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत के बाद लोगो पर आक्रोश पाया गया था. पुलिस ने इस घटना के ऊपर 16 लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया था. आपराधिक मामला दर्ज कर लिए जाने के बाद स्वामी सत्संग भवन डेरा सैदपुर के स्वर्गीय संत रसीला राम के लडके देस राज ने एक प्रेस वार्ता दौरान उसे गलत बताया है. उन्होंने कहा कि बाबा जी के मौत का दोष जो हमारे लोगो के ऊपर लगा है, वह पूरी तरह से गलत है, क्यों कि बाबा जी के साथ हमेशा रहने वाले जगतार सिंह, शरणजीत सिंह पन्नू, दर्शन सिंह, रामा, धारीवाल, बचन लाल के साथ बाबा जी की रात ग्यारह बजे कोई बहास को ले कर तू-तू मै-मै हुई थी, जिसके कारण बाबा जी की मौत हुई है और लगता है, कि बाबा जी की मौत का कारण वह लोग है और वह लोगो हमारे ऊपर बाबा जी की मौत का गलत इल्जाम लगा रहे है, क्यों कि उस समय हमारे लोग कोई लखनऊ, कोई यू,पी और कोई इग्लैंड में बैठे हुए थे और उन्होंने हमारे उन लोगो के ऊपर मामला दर्ज करा दिया है, उन्होंने कहा, कि इन छह लोगो ने साजिश के तहत डेरे को हथियाने के लिए जाली काग-जात बनाए हुए है और उन्होंने प्रशासन से मांग की है, कि हमारे ऊपर जो मामला दर्ज किया गया है उसे रद्द किया जाए और इस मामले की मजिस्टेट जांच कर दोषियों को सजा दी जाए.
स्वामी सत्संग भवन डेरा सैदपुर के बारे उन्होंने बताया, कि कुछ लोग वहा पर बाबा प्यारा सिंह की समाधि और रस्म किराया करना चाहते है जो कि बिलकुल गलत है, क्यों कि हमने भी संत रसीला राम जी की रस्म क्रिया अपने घर में मनानी थी और उसकी भी रस्म किराया उसके घर में मनानी चाहिए, क्यों कि स्वामी सत्संग भवन डेरा सैदपुर में लोगो का टकराव और विवाद पैदा हो सकता है, जिससे माहौल खराब हो सकता है, उन्होंने प्रशासन से मांग की, कि उस चीज को रोका जाए अगर कोई घटना पैदा होती है, तो उस का जिम्मेदार प्रशासन होगा.
फिलहाल इस पूरे मामले में अब देखना यह होगा, कि प्रशासन मामला रद्द कर मामले की मजिस्टेट जांच कर दोषियों को पुलिस कब आरोपियों को पकड़ने में कामयाब होती है या नही.
अमृतसर// 6 दसम्बर// गजिंदर सिंह किंग की ख़ास रिपोर्ट
संदिग्ध मौत का शिकार मुख्य सेवादार बाबा प्यारा सिंह |
अमृतसर में स्वामी सत्संग भवन डेरा सैदपुर के संत रसीला राम जी की मौत के बाद डेरा सैदपुर में गद्दी को ले कर विवाद पैदा हो गया था, जिस के चलते गद्दी के टकराव को ले कर मामला कोर्ट तक पहुँच गया था, स्वामी सत्संग भवन डेरा सैदपुर के स्वर्गीय संत रसीला राम के मुख्य सेवादार बाबा प्यारा सिंह की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत के बाद लोगो पर आक्रोश पाया गया था. पुलिस ने इस घटना के ऊपर 16 लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया था. आपराधिक मामला दर्ज कर लिए जाने के बाद स्वामी सत्संग भवन डेरा सैदपुर के स्वर्गीय संत रसीला राम के लडके देस राज ने एक प्रेस वार्ता दौरान उसे गलत बताया है. उन्होंने कहा कि बाबा जी के मौत का दोष जो हमारे लोगो के ऊपर लगा है, वह पूरी तरह से गलत है, क्यों कि बाबा जी के साथ हमेशा रहने वाले जगतार सिंह, शरणजीत सिंह पन्नू, दर्शन सिंह, रामा, धारीवाल, बचन लाल के साथ बाबा जी की रात ग्यारह बजे कोई बहास को ले कर तू-तू मै-मै हुई थी, जिसके कारण बाबा जी की मौत हुई है और लगता है, कि बाबा जी की मौत का कारण वह लोग है और वह लोगो हमारे ऊपर बाबा जी की मौत का गलत इल्जाम लगा रहे है, क्यों कि उस समय हमारे लोग कोई लखनऊ, कोई यू,पी और कोई इग्लैंड में बैठे हुए थे और उन्होंने हमारे उन लोगो के ऊपर मामला दर्ज करा दिया है, उन्होंने कहा, कि इन छह लोगो ने साजिश के तहत डेरे को हथियाने के लिए जाली काग-जात बनाए हुए है और उन्होंने प्रशासन से मांग की है, कि हमारे ऊपर जो मामला दर्ज किया गया है उसे रद्द किया जाए और इस मामले की मजिस्टेट जांच कर दोषियों को सजा दी जाए.
स्वामी सत्संग भवन डेरा सैदपुर के बारे उन्होंने बताया, कि कुछ लोग वहा पर बाबा प्यारा सिंह की समाधि और रस्म किराया करना चाहते है जो कि बिलकुल गलत है, क्यों कि हमने भी संत रसीला राम जी की रस्म क्रिया अपने घर में मनानी थी और उसकी भी रस्म किराया उसके घर में मनानी चाहिए, क्यों कि स्वामी सत्संग भवन डेरा सैदपुर में लोगो का टकराव और विवाद पैदा हो सकता है, जिससे माहौल खराब हो सकता है, उन्होंने प्रशासन से मांग की, कि उस चीज को रोका जाए अगर कोई घटना पैदा होती है, तो उस का जिम्मेदार प्रशासन होगा.
फिलहाल इस पूरे मामले में अब देखना यह होगा, कि प्रशासन मामला रद्द कर मामले की मजिस्टेट जांच कर दोषियों को पुलिस कब आरोपियों को पकड़ने में कामयाब होती है या नही.
No comments:
Post a Comment