Tuesday, December 06, 2011

एसजीपीसी के नए स्तर की शुरूयात

इजलास में की गई 15 मेम्बरों की नियुक्तिया       
  अमृतसर//5 दिसम्बर//गजिंदर सिंह किंग
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव के बाद आज पहली स्तर की शुरुआत हुई, जिस में 15  मेम्बरों को भी विशेष तौर पर नियुक्त किया गया. ये मेम्बर आने वाले समय में नए इस हाउस को चलाएंगे. इस मौके पर श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह मुख्य तौर पर मौजूद थे. इन 15 मेम्बरों की और से जारी नोटिफिकेशन  के बाद तीस दिनों के बाद प्रधान के लिए चुनाव होगे.
        शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव के बाद अब शिरोमणि  गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के स्तर को आज तेजा सिंह समुंद्री हाल में विधिवत शुरू किया गया. जिस के तहत एक विशेष इजलास के द्वारा 15 मेम्बरों की नियुक्तिया की गई. इस मौके पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान अवतार सिंह मक्कड़ और पांच सिख साहिबान की हजूरी में इस स्तर को सम्मान के साथ स्वीकृति दी गई. इस शुरुआती स्तर के तहत सब से पहले हाउस को चलाने के लिए आज पहले दिन 15 मेम्बरों का चुनाव किया गया, जो कि आने वाले समय में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के हाउस को चलाएंगे. इन 15 सदस्यों में पांच सदस्य पंजाब के है और बाकी दूसरे राज्यों के है. इस मौके पर अवतार सिंह मक्कड़ ने पत्रकारों को इस इजलास में चुने गए मेम्बरो बारे जानकारी देते हुए बताया कि आज चुनाव के बाद नए हाउस को शुरू किया गया है और वह एक चेयरमैन के तौर पर वह यहाँ पर आये है. उन्होंने चुने हुए मेम्बरों के नाम इस तरह बताए, 1 - किरपाल सिंह बडूगर, 2 - रघुजीत सिंह विर्क , 3 - करनैल सिंह  4 - राम सिंह, 5 - जगतार सिंह, 6 - सुरजीत सिंह कांग, 7 - शरणजीत सिंह, 8 - हरभजन सिंह चीमा, 9 - चरणजीत सिंह, 10 - सुखमीत सिंह, 11 - हरमनजीत सिंह, 12 - भूपिंदर सिंह,13 - गुरमिंदर सिंह मठारू, 14 - गुरिंदर सिंह बावा, 15 - बीबी सुखविंदर कौर  उन्होंने कहा, कि 15 मेम्बरों की और से जरी की जाने वाली अधिसूचना के बाद तीस दिनों के बाद प्रधान के लिए चुनाव होगे.

No comments: