पाकिस्तानी नागरिक के पास से सात जिंदा कारतूस बरामद
अमृतसर//27 नवम्बर//गजिंदर सिंह किंग -
अमृतसर में देश की सरहद पर सुरक्षा में सेंध लगने का एक मामला आया है, जहाँ पकिस्तान से आए एक व्यक्ति अमृतसर एयरपोर्ट से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह विमान यात्रा के द्वारा दिल्ली जाने वाला था, चेकिंग के दौरान उस के बैग से सात जिंदा कारतूस बरामद हुए, पुलिस ने पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार कर कार्यवाही शुरू कर दी है
कहा जाता है, कि जब देश के लोग सोते है, तो सरहद पर देश के जवान उन की रक्षा करते है, लेकिन यह सब बाते इस घटना के साथ खत्म हो जाती है, जब देश की सरहद से एक पाकिस्तानी नागरिक आपने साथ सात कारतूस ले कर भारत में दाखिल हो जाता है और कोई उस की चेकिंग तक नहीं करता, चलिए हम बताते है, कि पूरा मामला क्या है, शेख आरिफ मोहमद पकिस्तान के सियालकोट का रहने वाला आरिफ 10 सदस्य दल के साथ भारत आया, लेकिन जब वह भारत आया तब इस के बैग में सात जिंदा कारतूस थे और वह वाघा सीमा के रास्ते बिना किसी चेकिंग के भारत आया और आपने सामान के साथ भारत में रहने लगा, जब यह व्यक्ति दिल्ली जाने के लिए अमृतसर के गुरु राम दास एयरपोर्ट पर पहुंचा, तब एयरपोर्ट पर सी,आई,एस,ऍफ़ के स्टाफ ने इन के सामान की तलाशी के दौरान इन के पास से सात जिंदा कारतूस बरामद किए गए, वहीँ इस मामले में सी,आई,एस,ऍफ़ ने इस व्यक्ति को पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया, वहीं पुलिस ने इस पाकिस्तानी नागरिक पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है, जब इस मामले में पकिस्तान के नागरिक आरिफ से बात करने की कोशिश की गई, तो वह आपने आप को मीडिया से बचा रहा था और जब उस से यह सवाल पूछा गया, कि उस के पास यह सामान कहाँ से आया है, तब उस ने बताने से इनकार कर दिया, फिलहाल पुलिस ने इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
वहीँ अमृतसर पुलिस के डी,सी,पी सतपाल जोशी का कहना है, कि यह वाघा सीमा के रास्ते भारत आया था और अमृतसर के होटल एम,के में रहां और आज जब यह दिल्ली जा रहा था, तब अमृतसर एयरपोर्ट पर इस की गिरफ्तारी हुई है, वहीँ सीमा पर हुई सुरक्षा की सेंध पर जब सवाल किया गया, तब उन का कहना है, कि इस मामले में गहरी जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया गया, उस पर कार्यवाही की जायेगी
इस पूरे घटना क्रम में अब सवाल यह पैदा होता है, कि कितनी आसानी से एक व्यक्ति देश की सरहद से भारत में घुस आता है और बिना किसी चेकिंग के उस को भारत में आने की अनुमति दे दी जाती है, इस बात से आप खुद अंदाजा लगा सकते है, कि किस तरह आपने आप को देश की सब से महफूज़ समझने वाली सरहद का असली चेहरा क्या है
अमृतसर//27 नवम्बर//गजिंदर सिंह किंग -
अमृतसर में देश की सरहद पर सुरक्षा में सेंध लगने का एक मामला आया है, जहाँ पकिस्तान से आए एक व्यक्ति अमृतसर एयरपोर्ट से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह विमान यात्रा के द्वारा दिल्ली जाने वाला था, चेकिंग के दौरान उस के बैग से सात जिंदा कारतूस बरामद हुए, पुलिस ने पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार कर कार्यवाही शुरू कर दी है
कहा जाता है, कि जब देश के लोग सोते है, तो सरहद पर देश के जवान उन की रक्षा करते है, लेकिन यह सब बाते इस घटना के साथ खत्म हो जाती है, जब देश की सरहद से एक पाकिस्तानी नागरिक आपने साथ सात कारतूस ले कर भारत में दाखिल हो जाता है और कोई उस की चेकिंग तक नहीं करता, चलिए हम बताते है, कि पूरा मामला क्या है, शेख आरिफ मोहमद पकिस्तान के सियालकोट का रहने वाला आरिफ 10 सदस्य दल के साथ भारत आया, लेकिन जब वह भारत आया तब इस के बैग में सात जिंदा कारतूस थे और वह वाघा सीमा के रास्ते बिना किसी चेकिंग के भारत आया और आपने सामान के साथ भारत में रहने लगा, जब यह व्यक्ति दिल्ली जाने के लिए अमृतसर के गुरु राम दास एयरपोर्ट पर पहुंचा, तब एयरपोर्ट पर सी,आई,एस,ऍफ़ के स्टाफ ने इन के सामान की तलाशी के दौरान इन के पास से सात जिंदा कारतूस बरामद किए गए, वहीँ इस मामले में सी,आई,एस,ऍफ़ ने इस व्यक्ति को पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया, वहीं पुलिस ने इस पाकिस्तानी नागरिक पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है, जब इस मामले में पकिस्तान के नागरिक आरिफ से बात करने की कोशिश की गई, तो वह आपने आप को मीडिया से बचा रहा था और जब उस से यह सवाल पूछा गया, कि उस के पास यह सामान कहाँ से आया है, तब उस ने बताने से इनकार कर दिया, फिलहाल पुलिस ने इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
वहीँ अमृतसर पुलिस के डी,सी,पी सतपाल जोशी का कहना है, कि यह वाघा सीमा के रास्ते भारत आया था और अमृतसर के होटल एम,के में रहां और आज जब यह दिल्ली जा रहा था, तब अमृतसर एयरपोर्ट पर इस की गिरफ्तारी हुई है, वहीँ सीमा पर हुई सुरक्षा की सेंध पर जब सवाल किया गया, तब उन का कहना है, कि इस मामले में गहरी जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया गया, उस पर कार्यवाही की जायेगी
इस पूरे घटना क्रम में अब सवाल यह पैदा होता है, कि कितनी आसानी से एक व्यक्ति देश की सरहद से भारत में घुस आता है और बिना किसी चेकिंग के उस को भारत में आने की अनुमति दे दी जाती है, इस बात से आप खुद अंदाजा लगा सकते है, कि किस तरह आपने आप को देश की सब से महफूज़ समझने वाली सरहद का असली चेहरा क्या है
No comments:
Post a Comment