सिख ज़ज्बे के लिए करेगी काम-कहा नवजोत सिंह सिद्धू ने
अमृतसर//27 नवम्बर// गजिंदर सिंह किंग
9 /11 को अमेरिका के हमले के बाद अमेरिका में रह रहे सिखों की भूमिका पर बनी फिल्म आई एम सिंह बन कर तैयार हो गई है और यह दो दिसम्बर को रीलिज होने जा रही है, वहीँ जिस के चलते आज इस फिल्म की स्टार कास्ट अमृतसर पहुँच कर इस फिल्म का प्रोमोशन किया.
आई एम सिंह अमेरिका में हुए हमले के बाद से अमेरिका में रह रहे मुस्लिम समुदाय के ऊपर बॉलीवुड में पहले भी फिल्म बन चुकी है, वहीँ अब सिखों की भूमिका को ले कर अब वहां के लो गों पर आधारित आई एम सिंह बन कर तैयार हो गई है और यह फिल्म दो दिसम्बर को परदे पर दस्तक देने जा रही है, जिस की स्टार कास्ट अमृतसर में इस फिल्म की प्रोमोशन के लिए आए, इस मौके पर अमृतसर के बी,जे,पी के संसंद नवजोत सिंह सिधु मुख्य तौर पर मौजूद हुए, वहीँ फिल्म की स्टार कास्ट में फिल्म के डिरेक्टर पुनीत इस्सर, फिल्म के हीरो गुलज़ार चाहल मौजूद थे, वही इस मौके पर उन्होंने जहाँ फिल्म के बारे में बताया, वहीँ नवजोत सिंह सिधु ने इस फिल्म के बारे में कहा, कि आज वह चाहे इस फिल्म का हिस्सा नहीं है और वह अब प्रोमोशन में इस फिल्म के साथ जुड़े है, क्यों कि जो काम सरकार को करना चाहिए था, वह सन्देश इस फिल्म के साथ जुड़े है, वहीँ इस फिल्म में जो पंजाबियों के साथ ज्यादतियां, सिखों को जो आतंकियों के साथ जोड़ा गया है यह सब इस फिल्म में दिखाया गया है, वहीँ उन का कहना है, कि यह फिल्म एक सिख ज़ज्बे के लिए एक संस्था के रूप में काम करेगी.
वहीँ इस मौके पर फिल्म के डायरेक्टर पुनीत इस्सर ने फिल्म बारे जानकारी देते हुए बताया कि 9 /11 के बाद जो सिखों की भूमिका थी, उस पर यह फिल्म बनाई गयी है और साथ ही यह एक मंहगी फिल्म है और जाति-पात, भेद-भाव को दूर करने के लिए यह फिल्म बनाई गई है, वहीँ इस फिल्म के नायक गुलज़ार चाहल का कहना है,कि यह उन की पहली हिंदी फिल्म है और उन को काफी कुछ सिखने को मिला है और फक्र की बात है, कि सिखों की भूमिका को वह निभा रहे है और इस फिल्म में यह दर्शाया गया है कि किस तरह 9/11 के हमले के बाद उस के परिवार को लोगो को गलत समझ लेते है
अमृतसर//27 नवम्बर// गजिंदर सिंह किंग
9 /11 को अमेरिका के हमले के बाद अमेरिका में रह रहे सिखों की भूमिका पर बनी फिल्म आई एम सिंह बन कर तैयार हो गई है और यह दो दिसम्बर को रीलिज होने जा रही है, वहीँ जिस के चलते आज इस फिल्म की स्टार कास्ट अमृतसर पहुँच कर इस फिल्म का प्रोमोशन किया.
आई एम सिंह अमेरिका में हुए हमले के बाद से अमेरिका में रह रहे मुस्लिम समुदाय के ऊपर बॉलीवुड में पहले भी फिल्म बन चुकी है, वहीँ अब सिखों की भूमिका को ले कर अब वहां के लो गों पर आधारित आई एम सिंह बन कर तैयार हो गई है और यह फिल्म दो दिसम्बर को परदे पर दस्तक देने जा रही है, जिस की स्टार कास्ट अमृतसर में इस फिल्म की प्रोमोशन के लिए आए, इस मौके पर अमृतसर के बी,जे,पी के संसंद नवजोत सिंह सिधु मुख्य तौर पर मौजूद हुए, वहीँ फिल्म की स्टार कास्ट में फिल्म के डिरेक्टर पुनीत इस्सर, फिल्म के हीरो गुलज़ार चाहल मौजूद थे, वही इस मौके पर उन्होंने जहाँ फिल्म के बारे में बताया, वहीँ नवजोत सिंह सिधु ने इस फिल्म के बारे में कहा, कि आज वह चाहे इस फिल्म का हिस्सा नहीं है और वह अब प्रोमोशन में इस फिल्म के साथ जुड़े है, क्यों कि जो काम सरकार को करना चाहिए था, वह सन्देश इस फिल्म के साथ जुड़े है, वहीँ इस फिल्म में जो पंजाबियों के साथ ज्यादतियां, सिखों को जो आतंकियों के साथ जोड़ा गया है यह सब इस फिल्म में दिखाया गया है, वहीँ उन का कहना है, कि यह फिल्म एक सिख ज़ज्बे के लिए एक संस्था के रूप में काम करेगी.
वहीँ इस मौके पर फिल्म के डायरेक्टर पुनीत इस्सर ने फिल्म बारे जानकारी देते हुए बताया कि 9 /11 के बाद जो सिखों की भूमिका थी, उस पर यह फिल्म बनाई गयी है और साथ ही यह एक मंहगी फिल्म है और जाति-पात, भेद-भाव को दूर करने के लिए यह फिल्म बनाई गई है, वहीँ इस फिल्म के नायक गुलज़ार चाहल का कहना है,कि यह उन की पहली हिंदी फिल्म है और उन को काफी कुछ सिखने को मिला है और फक्र की बात है, कि सिखों की भूमिका को वह निभा रहे है और इस फिल्म में यह दर्शाया गया है कि किस तरह 9/11 के हमले के बाद उस के परिवार को लोगो को गलत समझ लेते है
No comments:
Post a Comment