जसपिंदर नरुला भी थी साथ आम श्रद्धालु की तरह हुए नतमस्तक
अमृतसर//26 नवम्बर//गजिंदर सिंह किंग
सच्च्खंड श्री हरि मंदिर साहिब में हिंदुस्तान की मशहूर फ़िल्मी गायिका आशा भोसले अपने परिवार सहित गुरु घर के दर्शन कर नमस्तक हो कर माथा टेक गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त की, उनके साथ हिन्दी और पंजाबी फिल्मो की गायिका जसपिंदर नरुला भी उस के साथ थी, उन्होंने एक आम श्रद्धालु की तरह सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब गुरु घर में नमस्तक होकर माथा टेक कर गुरु जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया
सच्च्खंड श्री हरि मंदिर साहिब में आज हिंदुस्तान की मशहूर फ़िल्मी गायिका आशा भोसले आपने परिवार समेत आशीर्वाद लेने पहुंचे, उनके साथ हिन्दी और पंजाबी फिल्मो की गायिका जसपिंदर नारुला भी उस के साथ थी, उन्होंने एक आम श्रद्धालु की तरह सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब की परिक्रमा कर गुरु घर के दर्शन कर गुरु घर में नमस्तक होकर माथा टेक कर आशीर्वाद लिया और गुरु घर की खुशीया प्राप्त की, शरोमाणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से गायिका आशा भोसले और उनके परिवार को सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब जी का यादगारी माडल देकर सन्मानित किया, इस दौरान उन्होंने अपने अमृतसर में आने के बारे जानकारी देते हुए बताया, कि मेरी मन की इच्छा थी की मै सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब जी के दर्शन करू आज बाबा जी में मुझे याद किया है और सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब गुरु घर में पहुँच कर गुरु के सामने नतमस्तक होकर गुरु का आशीर्वाद लिया है, वहीँ उन का कहना है, कि वह यहाँ पर पहली बार आई है और उन का मन है, कि वह बार बार यहाँ पर आये साथ ही उन का कहना है, कि जब वह वहां माथा टेक रही थी, तब परमात्मा ने उन को शक्ति दी, जिस के बल पर वह झुक कर माथा टेक सकी, क्यों कि घुटने में अब तकलीफ है, जिस के चलते वह झुक नहीं सकती, लेकिन आज वह यहाँ पर नतमस्तक हुई है और वह बहुत खुश है
उन्होंने बताया, कि आज कल वह फिल्मों में बहुत कम गाती है, क्यों कि आज के ज़माने में फ़िल्मी गानों और संगीत का स्तर बहुत गिरा गया है और जो अच्छे गाने लिखने वाले लोग थे, वह अब नहीं रहे, वहीँ उन का कहना है, कि आज भी उन के द्वारा गए हुए गाने लोग देश-विदेश में सुनते है और उन के गानों को गया जाता है और उन को ख़ुशी है, कि आज चौथी पीडी उनके गाने गा रही है और उन के लिए गायकी पैसों से बहुत ऊपर है और वह अच्छा संगीत चाहती है
वहीँ इस मौके पर उन के साथ आई गायिका जसपिंदर नरूला का कहना है, कि वह आज बहुत खुश है, कि वह आशा जी के साथ यहाँ पर आई है और आशा जी ने मुझे कहा था, कि वह यहाँ आना चाहती है और वह आज उन को यहाँ ले कर आई है, यह उन के लिए ख़ुशी की बात है और यह ही उन की सेवा है, कि वह यहाँ पर दर्शन कर रही है साथ ही वह आपने आप को खुश किस्मत मान रही है
अमृतसर//26 नवम्बर//गजिंदर सिंह किंग
सच्च्खंड श्री हरि मंदिर साहिब में हिंदुस्तान की मशहूर फ़िल्मी गायिका आशा भोसले अपने परिवार सहित गुरु घर के दर्शन कर नमस्तक हो कर माथा टेक गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त की, उनके साथ हिन्दी और पंजाबी फिल्मो की गायिका जसपिंदर नरुला भी उस के साथ थी, उन्होंने एक आम श्रद्धालु की तरह सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब गुरु घर में नमस्तक होकर माथा टेक कर गुरु जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया
सच्च्खंड श्री हरि मंदिर साहिब में आज हिंदुस्तान की मशहूर फ़िल्मी गायिका आशा भोसले आपने परिवार समेत आशीर्वाद लेने पहुंचे, उनके साथ हिन्दी और पंजाबी फिल्मो की गायिका जसपिंदर नारुला भी उस के साथ थी, उन्होंने एक आम श्रद्धालु की तरह सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब की परिक्रमा कर गुरु घर के दर्शन कर गुरु घर में नमस्तक होकर माथा टेक कर आशीर्वाद लिया और गुरु घर की खुशीया प्राप्त की, शरोमाणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से गायिका आशा भोसले और उनके परिवार को सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब जी का यादगारी माडल देकर सन्मानित किया, इस दौरान उन्होंने अपने अमृतसर में आने के बारे जानकारी देते हुए बताया, कि मेरी मन की इच्छा थी की मै सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब जी के दर्शन करू आज बाबा जी में मुझे याद किया है और सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब गुरु घर में पहुँच कर गुरु के सामने नतमस्तक होकर गुरु का आशीर्वाद लिया है, वहीँ उन का कहना है, कि वह यहाँ पर पहली बार आई है और उन का मन है, कि वह बार बार यहाँ पर आये साथ ही उन का कहना है, कि जब वह वहां माथा टेक रही थी, तब परमात्मा ने उन को शक्ति दी, जिस के बल पर वह झुक कर माथा टेक सकी, क्यों कि घुटने में अब तकलीफ है, जिस के चलते वह झुक नहीं सकती, लेकिन आज वह यहाँ पर नतमस्तक हुई है और वह बहुत खुश है
उन्होंने बताया, कि आज कल वह फिल्मों में बहुत कम गाती है, क्यों कि आज के ज़माने में फ़िल्मी गानों और संगीत का स्तर बहुत गिरा गया है और जो अच्छे गाने लिखने वाले लोग थे, वह अब नहीं रहे, वहीँ उन का कहना है, कि आज भी उन के द्वारा गए हुए गाने लोग देश-विदेश में सुनते है और उन के गानों को गया जाता है और उन को ख़ुशी है, कि आज चौथी पीडी उनके गाने गा रही है और उन के लिए गायकी पैसों से बहुत ऊपर है और वह अच्छा संगीत चाहती है
वहीँ इस मौके पर उन के साथ आई गायिका जसपिंदर नरूला का कहना है, कि वह आज बहुत खुश है, कि वह आशा जी के साथ यहाँ पर आई है और आशा जी ने मुझे कहा था, कि वह यहाँ आना चाहती है और वह आज उन को यहाँ ले कर आई है, यह उन के लिए ख़ुशी की बात है और यह ही उन की सेवा है, कि वह यहाँ पर दर्शन कर रही है साथ ही वह आपने आप को खुश किस्मत मान रही है
No comments:
Post a Comment