आने वाले दिनों में संघर्ष और तेज करने की चेतावनी
अमृतसर से गजिंदर सिंह किंग
पंजाब स्टेट वेटरनरी इंस्पेक्टर एसोसेशन के इंस्पेक्टरो ने आज पंजाब सरकार के पशु पालन मंत्री गुलज़ार सिंह राणिके के घर के सामने आपनी मांगो को लेकर रोष प्रदर्शन कर धरना दिया और पंजाब सरकार के विरुद्ध नारे-बाजी की और कहा कि सरकार ने जो उन की दो मांगे रखी थी वह पूरी नहीं की और अगर मांगे पुरी नहीं हुए तो आने वाले दिनों में आपना संघर्ष और तेज करेगे.
पंजाब स्टेट वेटरनरी इंस्पेक्टर एसोसेशन के इंस्पेक्टर वर्ग के द्वारा अमृतसर में पशु पालन मंत्री गुलज़ार सिंह राणिके के घर के बाहर आपनी मांगो को लेकर रोष प्रदर्शन कर धरना दिया और पंजाब सरकार के विरुद्ध नारे-बाजी की. इन सभी में पूरा जोश था.
इन की मांग है, कि इन को काफी समय से तरक्की नहीं दी जा रही है, इस मौके पर जगतार सिंह तुड प्रधान पंजाब स्टेट वेटरनरी इंस्पेक्टर एसोसेशन, भूपिंदर सिंह सच्चर प् रधान, अमृतसर ने आपने धरने बारे जानकारी देते हुए बताया, कि उन के पे-स्केल फार्म सिस्ट के बराबर किये जाए और पंजाब के मुख्य मंत्री ने 25 अप्रैल को इन की यह दोनों मांगो को लिखती तौर पर मान लिया था, लेकिन पंजाब सरकार इन मांगो का नोटिफिकेशन जारी नहीं कर रही है, वहीँ जिस के चलते उन्होंने आज पंजाब के पशु पालन मंत्री के घर का घेराव किया है, उन का कहना है, कि अगर इन की मांगे नही मानी गई, तो वह 23 तारीख को चंडीगढ़ में पंजाब के सभी वेटरनरी इंस्पेक्टर एक विशाल रैली करेंगे, वहीँ इस मौके उन्होंने जहा पंजाब सरकार के खिलाफ जम कर नारे बाज़ी की, वहीँ आपनी मांगे मनवाने पर आपने संघर्ष को और तेज करने की चेतावनी दी
No comments:
Post a Comment