Sunday, October 16, 2011

होशियारपुर के जांबाज लडके राजिंदर सिंह का शव पहुंचा अमृतसर

चार ब्रिटिश लड़कियों को बचाते समय गयी जान 
 शव फ्रांस से एयर इंडिया की फ्लाइट से अमृतसर पहुंचा 
  अमृतसर से गजिंदर सिंह किंग पहुंचा 
फ्रांस में चार ब्रिटिश लड़कियों को छेड़छाड़ और लूट से बचाते समय अपनी जान गंवाने वाले होशियारपुर के जांबाज लडके राजिंदर सिंह का शव देर रात एयर इंडिया की फ्लाइट से अमृतसर के गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंची, शव को लेने के लिए उसके चाचा और अन्य नजदीकी रिश्तेदारों के अलावा घटना का चश्मदीद गवाह भी पहुचे.
28 सितंबर को फ्रांस की राजधानी पेरिस में चार ब्रिटिश लड़कियों को छेड़छाड़ से बचाते समय अपनी जान गंवाने वाले होशियारपुर के दुमाना गांव के रहने वाले राजिंदर सिंह का शव शनिवार की देर रात को एयर इंडिया की फ्लाइट से अमृतसर के एयरपोर्ट पर पहुंची, राजिंदर सिंह का शव लेने के लिए उसके चाचा सुरिंदर सिंह पहुंचे, उन्होंने जहां अपने भतीजे की जाबांजी की तारीफ की, वहीं उन्होंने फ्रांस सरकार की ओर से राजिंदर सिंह को हीरो आफ मेटरो का खिताब देने पर धन्यवाद भी किया. उन्होंने कहा, कि राजिंदर सिंह रोजी रोटी कमाने के लिए गया था, घटना वाले दिन उनका भतीजा अपने काम से लौट रहा था, तो मेट्रो ट्रेन में कुछ लोग लड़कियों को लूटने की कोशिश कर रहे थे, तो उसने उनका बचाव किया, इसके बाद लुटेरों ने उनके भतीजे की हत्या कर दी.
इस मौके पर राजिंदर सिंह की हत्या के चश्मदीद गवाह सुखचैन सिंह सोनू भी पहुंचे, जिन्होंने घटना के बारे में सारी जानकारी देते हुए बताया, कि घटना के समय राजिंदर सिंह की लुटेरों के साथ तू-तू मैं-मैं भी हुई और स्टेशन पर उन्होंने राजिंदर को ललकार कर स्टेशन पर उतार लिया और इसी दौरान उन्होंने राजिंदर को ट्रैक पर धक्का दे दिया
    वहीं अब देखना होगा, कि भारत की सरकार इस पूरे मामले इस परिवार के लिए क्या आर्थिक मदद करती है, जिस से यह परिवार आसनी से आपनी  जिन्दगी बीता सके

No comments: