चार ब्रिटिश लड़कियों को बचाते समय गयी जान
शव फ्रांस से एयर इंडिया की फ्लाइट से अमृतसर पहुंचा
अमृतसर से गजिंदर सिंह किंग पहुंचा
फ्रांस में चार ब्रिटिश लड़कियों को छेड़छाड़ और लूट से बचाते समय अपनी जान गंवाने वाले होशियारपुर के जांबाज लडके राजिंदर सिंह का शव देर रात एयर इंडिया की फ्लाइट से अमृतसर के गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंची, शव को लेने के लिए उसके चाचा और अन्य नजदीकी रिश्तेदारों के अलावा घटना का चश्मदीद गवाह भी पहुचे.28 सितंबर को फ्रांस की राजधानी पेरिस में चार ब्रिटिश लड़कियों को छेड़छाड़ से बचाते समय अपनी जान गंवाने वाले होशियारपुर के दुमाना गांव के रहने वाले राजिंदर सिंह का शव शनिवार की देर रात को एयर इंडिया की फ्लाइट से अमृतसर के एयरपोर्ट पर पहुंची, राजिंदर सिंह का शव लेने के लिए उसके चाचा सुरिंदर सिंह पहुंचे, उन्होंने जहां अपने भतीजे की जाबांजी की तारीफ की, वहीं उन्होंने फ्रांस सरकार की ओर से राजिंदर सिंह को हीरो आफ मेटरो का खिताब देने पर धन्यवाद भी किया. उन्होंने कहा, कि राजिंदर सिंह रोजी रोटी कमाने के लिए गया था, घटना वाले दिन उनका भतीजा अपने काम से लौट रहा था, तो मेट्रो ट्रेन में कुछ लोग लड़कियों को लूटने की कोशिश कर रहे थे, तो उसने उनका बचाव किया, इसके बाद लुटेरों ने उनके भतीजे की हत्या कर दी.
इस मौके पर राजिंदर सिंह की हत्या के चश्मदीद गवाह सुखचैन सिंह सोनू भी पहुंचे, जिन्होंने घटना के बारे में सारी जानकारी देते हुए बताया, कि घटना के समय राजिंदर सिंह की लुटेरों के साथ तू-तू मैं-मैं भी हुई और स्टेशन पर उन्होंने राजिंदर को ललकार कर स्टेशन पर उतार लिया और इसी दौरान उन्होंने राजिंदर को ट्रैक पर धक्का दे दिया
वहीं अब देखना होगा, कि भारत की सरकार इस पूरे मामले इस परिवार के लिए क्या आर्थिक मदद करती है, जिस से यह परिवार आसनी से आपनी जिन्दगी बीता सके
No comments:
Post a Comment