Wednesday, October 19, 2011

ओ सी एम का नाम वही पुराना पर अंदाज़ बिलकुल नया

बदलते जमाने की एक और कहानी 
अमृतसर 18 अक्टूबर (गजिंदर सिंह किंग)  
ओ सी एम का होगा अब एक नया अंदाज़ देश की सब से बड़ी कपडा निर्माता कंपनी ओ सी एम ने अब आपने नाम का लोगो के सामने नए रूप में पेश किया है, कंपनी मालिकों का कहना है, कि इस नए  नाम का रूप के आने से उन के सेल में बढोतरी होगी.
अमृतसर में  बड़ी कपडा निर्माता कंपनी ओ सी एम कंपनी की पुरानी नाम की पहचान को ख़त्म कर कंपनी ने आपने नाम को एक नए रूप में पेश किया है, जहाँ पिछले पुराने नाम के पहचान लोगो में लाल रंग के बीच  ओ सी एम लिखा था, वहीँ अब इस को आपने नए रूप और नए ढंग से एक नए रंग से नए पहचान के लिए उतारा है, कंपनी के मुताबिक़ आज यह समय की मांग थी और इस से कंपनी की सेल में फायदा होगा  कंपनी के सी,इ,ओ एस, के सिंघाल का कहना है, कि हम ने मार्केट स्टडी की थी,  जिस से की यह बात सामने आई थी, कि लोग हमारे पुरानी नाम की पहचान को अच्छा नहीं समझते थे, जिस के चलते आज उन्होंने इस आपने नाम का लोगो के सामने नए रूप में पेश किया है.
इस को आपने नए रूप और नए ढंग से एक नए रंग से नए पहचान के लिए कपडे की फाल की तरह बनाया गया है जिस में की दिखने में यह आकर्षक लग रहा है, जहाँ पिछले लोगो में लाल रंग के बीच वहीँ अब इस को अब नए अवतार में खुला कर के एक नए रंग में उतारा गया है कंपनी के मुताबिक़ आज यह समय की मांग थी और इस से कंपनी की सेल में फायदा होगा, साथ ही उन्होंने बताया, कि कंपनी को पिछले साल  नुक्सान हुआ था और इस नुक्सान को ख़त्म करने के लिए कपडे में कई सुधार लाए है, जो कि युवा पीडी को ध्यान में रख कर बनाये गए है,  साथ ही ओ सी एम के शो रूम में नवीनीकरण किया जायेगा और अमेरिका  के ब्रांड को भी  भारतीय बाज़ार में उतारा जाएगा साथ ही कंपनी की टर्न ओवर जो पिछले साल 152 करोड़ की थी और वह इस साल कंपनी का दो करोड़ तक जाने की उम्मीद है,  साथ ही विज्ञापनों के द्वारा कंपनी आपने आप को आगे बढ़ाए गी और आने वाले समय में यह जो नया ओ सी एम कंपनी ने आपने नाम को एक नए रूप में पेश किया है, यह कंपनी के व्यापार को आगे बढाने में काफी सहायक होगा
       फिलहाल अब देखना होगा, कि  कंपनी का यह बदलाव आर्थिक तौर पर कंपनी को कितनी मजबूती देता है, जिस से कि आपने नाम का लोगो के सामने नए रूप में पेश कर आपने खोये हुए मुकाम को दुबारा हासिल कर सकेगी.

No comments: