पंजाब की पगड़ी आज नीचे गिर चुकी है
पंजाब के लोग ढाई महीने के बाद एक नई कहानी लिखने को तैयार
अमृतसर 18 अक्टूबर//गजिंदर सिंह किंग
आज अमृतसर पहुंच कर सांझा मोर्चा बनाने के बाद उन्होंने आपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित किया, इस मौके पर सी,पी,आई के आला नेता भी मौजूद थे, उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए पंजाब सरकार पर भी निशाना साधा.पंजाब में तीसरे फ्रंट के तौर पर पी.पी.पी.और सी.पी.आई.के गठबंधन के बाद एक नया मोर्चा सामने आया है, जिस में की अकाली दल लोंगोवाल भी शामिल है, वहीँ इस मोर्चा के सरपरस्त मनप्रीत बादल ने आज अमृतसर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर्त्र हुए लोगों से आने वाले चुनाव के लिए वोट मांगे, इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए, उन्होंने कहा, कि पंजाब के लोग ढाई महीने के बाद एक नई कहानी लिखने को तैयार है.
उन्होंने बहुत ही भावुक अंदाज़ में कहा कि पंजाब की पगड़ी आज नीचे गिर चुकी है और जिस को ठीक करने के लिए आज वह इज्ज़त संभाल यात्रा करने के लिए तैयार है और वह इस यात्रा में आम जनता से मिल कर आम जनता को जो मुश्किलें पेश आ रही है, उसे हल करवाने के लिया क्या किया जा सकता है वह किया जाएग.उन्होंने यात्रा बारे कहा कि यह यात्रा लाला लाजपत राय के गाँव ढुढीके से शुरू होगी.
इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि पिछले चालीस सालो से पंजाब नीचे चला गया है, जो कि पहले नंबर का राज्य था, वह आज नीचे जा चूका है और पंजाब के आर्थिक हालात ठीक नहीं है,.आने वाले दो महीनों में राज्य सरकार के पास आपने मुलाज़िमों की तनख्वाह देने तक के पैसे नहीं होंगे और आज अकाली दल को हारने के लिए पंजाब में सुखबीर बादल ही काफी है.
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल द्वारा दिए गए ब्यान कि मनप्रीत ने आत्महत्या कर ली है, उस पर बोलते हुए कहा, कि प्रकाश सिंह बादल मेरे को आपने हाल पर छोड़ दे, वह उस की चिंता न करे, वहीँ पंजाब सरकार द्वारा रखे गए नीव पत्थर के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, कि पंजाब सरकार लोगों को गुमराह कर रही है, क्यों कि पंजाब सरकार आर्थिक भोज के नीचे दब चुकी है, पंजाब में बढ रहे लैंड माफिया पर बोलते हुए उन्होंने कहा, कि दो महीने के बाद पंजाब में यह लैंड माफिया खत्म हो जायेगा, शिक्षा का स्तर पंजाब में इतना बुरा हो गया है, कि इस में सुधार लाने के लिए अभी भी पन्द्रह साल लग जायेंगे, साथ ही उन का कहना है, कि अगर पंजाब में किसी की सरकार न बने तो वह दुबारा चुनाव करवाने की बात करेंगे
फिलहाल पंजाब में सांझा मोर्चा तीसरे फ्रंट के रूप में सामने आया है वहीँ अब देखना है, कि आने वाले समय में पंजाब की राजनीति में क्या दबाव बनाएगा, जिस से कि पंजाब के राजनैतिक समीकरण में कितना बदलाव लाएगा
No comments:
Post a Comment