कौंसल ऑफ़ डिप्लोमा इंजीनीयर्स पंजाब ने दी थी काल
अमृतसर 18 अक्टूबर (गजिंदर सिंह किंग)
कौंसल ऑफ़ डिप्लोमा इंजीनीयर्स पंजाब के मुलाज़िमों ने आज अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर के दफ्तर के आगे आपनी मांगो को लेकर रोष प्रदर्शन किया, इन की मांग है, कि पंजाब सरकार उन को ठीक किया हुआ पे स्केल नहीं दे रही है
अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर के दफ्तर के आगे कौंसल ऑफ़ डिप्लोमा इंजीनीयर्स पंजाब के मुलाज़िमों ने आपनी मांगों को ले कर रोष प्रदर्शन किया, इन की मांग है, कि पंजाब सरकार ने 1996 में उन के साथ 7880 का स्केल देने की बात की थी और साथ ही हर रोज 30 लीटर पेट्रोल देने की बात कही थी, लेकिन 1996 से ले कर आज तक उन की कोई भी बात नहीं मानी गई, साथ ही उन का कहना है, कि उन की पंजाब के चीफ सेक्रेट्री से 6 -1 -2011 को लिखित दिया था, कि उन की यह मांग लागू की जायेगी , लेकिन आज तक यह मांग पूरी नहीं हो सकी, वहीँ सरकार दुसरे सरकारी मुलाज़िमो की मांग को मान रही है लेकिन उन की मांग को पूरा नहीं किया जा रहा जिस के चलते वह आज यहाँ पर रोष प्रदर्शन कर रहे है, इस मौके पर कौंसल ऑफ़ डिप्लोमा इंजीनीयर्स पंजाब के जनरल सेक्रेट्री रमेश जेटली ने आपनी मांगो बारे जानकारी देते हुए कहा. कि अगर उन की बात न मानी गयी, वह 21 तारिख को चंडीगढ़ में एक विशाल रैली करेंगे और उस के बाद अगर उन की बात न मानी तो वह पंजाब में सभी विकास कार्यों को रुकवा देंगे, उन्होंने कहा, कि सरकार ने आपने चुनाव मेनीफेस्टो में भी उस को पूरा करने की बात कही थी और मांग पूरी न होने पर वह यह प्रदर्शन कर रहे है और आने वाले समय में वह अपना प्रदर्शन और तेज करेंगे
अमृतसर 18 अक्टूबर (गजिंदर सिंह किंग)
कौंसल ऑफ़ डिप्लोमा इंजीनीयर्स पंजाब के मुलाज़िमों ने आज अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर के दफ्तर के आगे आपनी मांगो को लेकर रोष प्रदर्शन किया, इन की मांग है, कि पंजाब सरकार उन को ठीक किया हुआ पे स्केल नहीं दे रही है
अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर के दफ्तर के आगे कौंसल ऑफ़ डिप्लोमा इंजीनीयर्स पंजाब के मुलाज़िमों ने आपनी मांगों को ले कर रोष प्रदर्शन किया, इन की मांग है, कि पंजाब सरकार ने 1996 में उन के साथ 7880 का स्केल देने की बात की थी और साथ ही हर रोज 30 लीटर पेट्रोल देने की बात कही थी, लेकिन 1996 से ले कर आज तक उन की कोई भी बात नहीं मानी गई, साथ ही उन का कहना है, कि उन की पंजाब के चीफ सेक्रेट्री से 6 -1 -2011 को लिखित दिया था, कि उन की यह मांग लागू की जायेगी , लेकिन आज तक यह मांग पूरी नहीं हो सकी, वहीँ सरकार दुसरे सरकारी मुलाज़िमो की मांग को मान रही है लेकिन उन की मांग को पूरा नहीं किया जा रहा जिस के चलते वह आज यहाँ पर रोष प्रदर्शन कर रहे है, इस मौके पर कौंसल ऑफ़ डिप्लोमा इंजीनीयर्स पंजाब के जनरल सेक्रेट्री रमेश जेटली
No comments:
Post a Comment