Tuesday, October 18, 2011

सुखबीर बादल ने किया पंजाब में सांझ सेण्टर का उदघाटन


अब थानों में जाकर काम करना होगा बहुत ही आसान 
 अमृतसर - (गजिंदर सिंह किंग)
 वहीँ पंजाब के डी,जी,पी अनिल कोशिक का कहना है, कि यहाँ पर  सांझ सेण्टर में एक छत के नीचे आम आदमी आसानी से आपने कागज़ पुलिस से मुतलक आसानी से ले सकता है और इन सांझ सेण्टर में पुलिस स्टेशन के छोटे-छोटे काम समय के अनुसार कर सकेंगे और यह सारे  सांझ सेण्टर ऑनलाइन होंगे, जिस से की आप किसी भी शहर के बारे में आपने जरुरी कागजों के बारे में सूचना प्राप्त कर सकते है और पंजाब पहला ऐसा राज्य है, जहाँ यह सुविधा शुरू की गयी है,उन्होंने बताया, कि जो पिछले समय में अम्बाला में 5  किलो आर,डी,एक्स पकड़ी गयी थी, उस में बब्बर खालसा का नाम आया है, उस के बाद पंजाब में सुरक्षा बढ़ाई गयी है और खुफिया तन्त्र को तेज कर दिया गया है, वहीँ पंजाब के वी,आई,पीस को जान से मारने की धमकी के ऊपर बोलते हुए उन्होंने बताया, कि हर वी,आई,पी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है और पंजाब में चुनाव होने वाले है, उसने चलते गडबड इलाको की निशान-देही की जा रही है और जब चुनाव के समय उन इलाको में शांति-पूर्वक चुनाव करवाने की तैयारी पूरी हो चुकी होगी
पुलिस और आम जनता के बीच संपर्क रखने और आम जनता को आ रही मुश्किलों को हल करने के लिए आज पंजाब सरकार द्वारा सांझ सेण्टर का उदघाटन पंजाब के उप-मुख्य मंत्री सरदार सुखबीर सिंह बादल ने किया. उनहोंने एक ऐसी शुरुआत  की, जिस के तहत अब आम जनता को पुलिस स्टेशन के लचीले पन  से आजादी मिलेगी.
अमृतसर में पुलिस स्टेशन में जा कर अब आपना काम करवाना अब आसान हो जाएगा, जी हाँ पंजाब सरकार द्वारा आम जनता को सुविधा देने के लिए पंजाब भर में 500  के करीब सांझ सेण्टर की शुरुआत की गयी है,  जिस का उदघाटन पंजाब के उप-मुख्य मंत्री सरदार सुखबीर सिंह बादल ने किया,. 
इस नए सिस्टम में बहुत सी खूबियाँ होंगी. इस सांझ सेण्टर में वह हर ज़रूरी कागज़ जैसे ऍफ़,आई,आर की कॉपी, चालान का भुगतान, दी गयी शिकायत पर कार्यवाही, पासपोर्ट की जांच-पड़ताल, हथियारों के लाइसेंस, मंजूरी और  इस के इलावा पुलिस स्टेशन से जुडी हर जांच को आसानी से प्राप्त कर सकता है, यह ही नहीं इन सांझ सेण्टर में एन,आर,आई के लिए विशेष सुविधा का इंतज़ाम किया गया है, 
आज इस के उदघाटन के मौके पर आज सुखबीर सिंह बादल ने आम जनता को इस के बारे में जानकारी देते हुए बताया, कि आम जनता के लिए यह आज के समाज में सांझ सेण्टर की जरुरत थी और उन्होंने एक विशेष सेमीनार में पुलिस कर्मियों और जनता के साथ इस के प्रयोग के बारे में बताया, वहीँ इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए पंजाब के उप-मुख्य मंत्री सरदार सुखबीर सिंह बादल का कहना है, कि हमारा सिस्टम आम आदमी और पुलिस के बीच में दूरियां कम करने और सांझ बनाने की है और आम जनता को थाने जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, वह अब एक छत के नीचे सांझ सेण्टर में सब सुविधाए मिल जाये गी, 
इस मौके पर हरियाणा में हिसार में कांग्रेस की हार पर बोलते हुए कहा, कि पूरे देश में कांग्रेस के खिलाफ एक तूफ़ान चल रहा है और यह कांग्रेस की हार इस बात को दर्शाती है, साथ ही उन्होंने आने वाले दिनो में इन सांझ सेण्टर में और सुधार लाने की बात कही, वहीँ इस मौके पर बी,जे,पी के मंत्री तीक्षण सूद, संसंद नवजोत सिंह सिधु भी मौजूद थे और उन्होंने जनता के आगे आपनी सरकार की उपलब्धि को भी गिनाया.
      वहीँ अब देखना यह होगा, कि यह सुविधा सेण्टर आम जनता के लिए कितने कारगर होते है, जिस से की आम जनता को आसानी के साथ इन्साफ मिल सकेगा और वह पुलिस के साथ बनी दूरियों को कम कर सकेंगे  

No comments: