Tuesday, October 18, 2011

अमृतसर में थाना लोपोके के बाहर रोष प्रदर्शन

  देहाती कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिया धरना  
      अमृतसर 17  अक्टूबर (गजिंदर सिंह किंग)   
अमृतसर में आज देहाती कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने थाना लोपोके के बाहर पुलिस के द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हुए हमले के बाद मामला दर्ज न करने के विरुद्ध में प्रदर्शन कर धरना दिया गया और मांग की, कि  हमलावारो के ऊपर बनती कार्यवाही की जाए, अगर कार्यवाही नही की गई तो वह एस,एस,पी दफ्तर का घेराव करेंगे.
अमृतसर के  थाना लोपोके के बाहर  सड़कों पर कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओ ने प्रदर्शन कर धरना दिया , इस धरने का मुख्य कारण इन के इलाके की पुलिस के ऊपर है, बीती दिनो गाँव लोधी गुजर में हुए काग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं पर कुछ हमलावरों ने  गोलियों से हमला कर दिया था,  पुलिस ने आरोपियों के ऊपर मामला दर्ज नहीं किया और  उल्टा जिन पर हमला हुआ था, उन को फ़साने में जुटी थी, वहीँ जिस के चलते वह आज यहाँ पुलिस के खिलाफ धरना दे रहे है, इस मौके पर देहाती कांग्रेस कमेटी के प्रधान हरप्रताप सिंह अजनाला ने इस धरने बारे जानकारी देते हुए बताया कि जिस तरह हमलावारो ने उन के कार्यकर्ताओं पर हमला किया था, उस के मुताबिक़ पुलिस ने धारा नहीं लगाई, जिस के तहत वह यहाँ पर आज एकत्रित होकर धरना दिया है और अगर हमलावारो के ऊपर बनती कार्यवाही नही की गई तो वह एस,एस,पी दफ्तर का घेराव करेंगे
        वहीँ मजीठा देहाती पुलिस के एस,पी  (डी) हरजीत सिंह बराड़ ने   हमलावारो के ऊपर की गई कार्यवाही बारे जानकारी देते हुए बताया, कि आज से कुछ दिन पहले लोधी गुजर गाँव में  लोगों के घर में आकार हमलावारो ने गोलियां चलायी थी, वहां पर एक धारा 452 नहीं लगी थी, वह जांच के बाद लगा दी गई है, उधर इरादा कतल की धारा 307  भी लगाई गयी है और इस की जांच चल रही है, जो भी दोषी पाया गया उन पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी

No comments: