पकड़ी गयी करंसी एक बड़ी खेप का हिस्सा
अमृतसर17 अक्टूबर (गजिंदर सिंह किंग)
पंजाब के स्टेट स्पेशल ओपरेशन सेल को उस समय बड़ी सफलता मिली जब उन्होंने 21000 रूपए की जाली करंसी पकड़ने में सफलता हासिल की, पुलिस का कहना है, कि यह करंसी पकिस्तान से आई है और यह एक बड़ी खेप का हिस्सा है.देश को आर्थिक तौर पर कमज़ोर करने के तहत पकिस्तान भारत में जाली करंसी भेजता रहता है, वहीँ आज स्टेट स्पेशल ओपरेशन सेल को एक गुप्त सूचना मिली, कि पाकिस्तान से एक बड़ी जाली नोटों की खेप भारत में आई है, वहीँ स्टेट स्पेशल ओपरेशन सेल ने मिलिट्री इंटेलिजेंस के साथ मिल कर एक अभियान चला कर कुलदीप सिंह को टेलेफोन एक्चेनज , चमरंग रोड से गिरफ्तार किया है, जिस के पास से 42 नोट 500 रूपए के बरामद हुए है, वहीँ स्टेट स्पेशल ओपरेशन सेल के ऐ,आई,जी डाक्टर कौस्तुब शर्मा
फिलहाल इस घटना से देश को एक बार फिर आर्थिक तौर पर कमज़ोर करने का मामला सामने आया है, वहीँ दूसरी और भी बी,एस,ऍफ़ की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगाया जाता है, कि इतनी सुरक्षा के बाद पकिस्तान से यह करंसी भारत में किस तरह आ गई है
No comments:
Post a Comment