Friday, July 22, 2011

डीजीपीसी टीम ने एसजीपीसी को लिया आड़े हाथों

श्री गुरु ग्रन्थ साहिब के सुनहरी प्रकाशन में शरोमणी गुरुद्वारा कमेटी दोषी - तरसेम सिंह खालसा 
अमृतसर - (गजिंदर सिंह)  श्री अकाल तख्त साहिब पर हुई पांच सिंह साहिबानो की मीटिंग हुई जिसमे आज कई मामलो पर विचार किया गया, इस में आज मुख्य तौर पर श्री गुरु ग्रन्थ साहिब के सुनहरी प्रकाशन का मामला छाया रहा और इस मामले में दिल्ली से खास तौर पर तरसेम सिंह खालसा के netutv में श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश होने के लिए दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की टीम पहुंची, उन्होंने इस मामले को लेकर अपना स्पष्टीकरण श्री अकाल तख्त साहिब पर हुई पांच सिंह साहिबानो की मीटिंग में दिया, उधर जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ने इस मामले में करवाई को आगे टाल दिया, क्यों कि इस मामले में प्रकाशन करने वाले सुरिंदर सिंह ढेसी जो कि इस समय इंग्लैंड में रह रहा है, उसके नहीं आने के कारण इस मामले को अगली सुनवाई तक टाल दिया गया
       श्री अकाल तख्त साहिब पर हुई पांच सिंह साहिबानो की मीटिंग में श्री गुरु ग्रन्थ साहिब के सुनहरी प्रकाशन का मामला छाया रहा और इस मामले में दिल्ली से खास तौर पर तरसेम सिंह खालसा के नेत्रित्व में श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश होने के लिए दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की टीम पहुंची, उन्होंने इस मामले को लेकर अपना स्पष्टीकरण श्री अकाल तख्त साहिब पर हुई पांच सिंह साहिबानो की मीटिंग में दिया, इस मामले में बात करते हुए तरसेम सिंह खालसा ने कहा, कि उन्हें शक है, कि इस मामले में शरोमणी गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान अवतार सिंह मक्कड़ भी शामिल हैं और उन्हें भी श्री अकाल तख्त साहिब पर तलब किया जाये और जिन्होंने सुनहरी श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी के स्वरूप छापे है और इस मामले से संबंधी लोगों को इस मामले में शामिल किया जाये और उन्हें भी इस मामले में तलब किया जाये, उन्होंने कहा, कि इस मामले जो सुनहरीश्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी के स्वरूप छापे हैं, उन्हें एस,जी,पी,सी ने अपने अधिकार में ले लिया है और उन्हें डर है, कि वह उनके अधिकार में भी सुरक्षित नहीं हैं, उन्होंने कहा, कि हर मामले में दिल्ली कमेटी को ही दोषी माना जाना गलत है, उन्होंने कहा, कि जत्थेदार मक्कड़ भी इस मामले में दोषी हैं और श्री गुरु ग्रन्थ साहिब के  स्वरूप शिरोमणी कमेटी की गाड़ियों में छोड़े गए हैं
      उधर जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ने इस मामले की कारवाई को आगे टाल दिया, क्यों कि  इस मामले में प्रकाशन करने वाले सुरिंदर सिंह ढेसी जो कि इस समय इंग्लैंड में रह रहा है, नहीं आने के कारण इस मामले को अगली सुनवाई के लिए टाल दिया गया है, उन्होंने कहा, कि सुरिंदर सिंह ढेसी ने उन्हें सूचना दी है, कि वह इस समय इंग्लैंड में है और उनकी बेटी की शादी होने के कारण वह इस बार इस मीटिंग में नहीं आ सकते और वह अगली मीटिंग में पहुँच जायेंगे, उन्हें आगे की तारीख दे दी जाए गी, उन्होंने कहा, कि उनके आने पर ही इस मामले पर उनका स्पष्टीकरण जानने के बाद अगली कारवाई की जाएगी, उधर इस मामले में उन्होंने एक बात साफ़ कर दी है, कि सुरिंदर सिंह इस मामले में दोषी पाया जा चुका है और इस मामले में अन्य लोगों के खिलाफ भी सख्त से सख्त कारवाई की जाएगी, उन्होंने कहा, कि सुनहरी श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी के प्रकाशन वाले पांच स्वरूप हमारे पास पहुँच चुके हैं और सुरक्षित हैं 

No comments: