*श्री हरिमंदिर साहिब में लगाये गए सी.सी.टी.वी. कैमरे चोरो को पकडवाने में हुए सहायक

आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
इनकी पहचान धरम पाल उर्फ़ सोनू, गुरवंत कौर वासी गाँव आलोवाल, क़स्बा कलानौर, जिला गुरदासपुर के रूप में हुई है, दरअसल इनका कारनामा सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब में लगाये कैमरों की मदद से रिकॉर्ड किया गया और फिर इन्हें रंगे हाथ चुराए गए सामान सहित काबू किया गया, अब आपको दिखाते हैं, इस औरत का कारनामा जो सच्चखंड में लगाये गए सी.सी.टी.वी. कैमरे के जर्रिये रिकॉर्ड किया गया और जिसकी सहायता से पुलिस को इनके खिलाफ ठोस सबूत मिला और सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब के गलियारा पुलिस चौकी के प्रभारी मुख्तियार सिंह के मुताबिक़ उन्हें सूचना मिली थी, कि यह दोनों सच्चखंड के आस-पास संधिग्द हालत में पिछले कई दिनों से घूम रहे हैं और जब इन्हें पकड़ कर इनसे पूछ-ताछ की गयी तो इनसे दो बिना सिम के मोबाइल और दो चुराए गए परसों से 4200 रूपये बरामद हुए, पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया है और इनके द्वारा अंजाम दी गयी चोरी की घटना की सी.सी.टी.वी. कैमरे की विडियो रेकॉर्डिंग भी अपने कब्जे में ली ली है.
No comments:
Post a Comment