दिल्ली में होगी भारत-पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की अहम मीटिग
अमृतसर से गजिंदर सिंह: भारत ने मुंबई हमलों के सात आरोपियों की आवाज के नमूने मुहैया करने के लिए पाकिस्तान से गुजारिश की है और इसके बारे में बात करते हुए पाकिस्तान के विदेश सचिव सलमान बशीर का कहना है, कि पाकिस्तान आंतकी कार्यवाहीयो में भारत की हर संभव मदद करेगा, भारत की राजधानी दिल्ली में 27 जुलाई को होने वाली भारत-पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की एहम बैठक में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान के विदेश सचिव सलमान बशीर आज अपने 5 सदस्य दल के साथ भारत-पाकिस्तान की अट्टारी सड़क सीमा के रास्ते भारत पहुँचे, इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने दोनों देशो के विदेश मंत्रालय के बीच होने वाली इस बैठक को बहुत एहम बताया और कहा, कि इससे भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में सुधार होगा.
भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों को सुधारने और दोनो देशों के बीच पनपे विवादो को हल करने के लिए दोनो देशों के विदेश मंत्रियों की एक एहम मीटिंग दिल्ली में होने जा रही है, जिसमें की दोनों देशों के बीच पनपे सभी मुद्दों पर चर्चा होगी, वहीं इस मीटिंग कि तैयारी करने के लिए पाकिस्तान के विदेश सचिव सलमान बशीर आज भारत-पाकिस्तान की अंतर-राष्ट्रीय अट्टारी सड़क सीमा के रास्ते भारत पहुँचे, इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए सलमान बशीर ने कहा, कि इस मीटिंग में सभी मामलों पर चर्चा होगी और साथ ही दोनो विदेश मंत्रियों के बीच में यह मीटिंग एक एहम रोल अदा करेगी, भारत ने मुंबई हमलों के सात आरोपियों की आवाज के नमूने मुहैया करने के लिए पाकिस्तान से गुजारिश की है, दरअसल भारत उन आरोपियों के आवाज के नमूने मांग रहा है, जो 26 नवंबर, 2008 को मुंबई पर हमलों के दौरान 10 आतंकवादियों को निर्देश दे रहे थे और इसके बारे में बात करते हुए पाकिस्तान के विदेश सचिव सलमान बशीर का कहना है, कि पाकिस्तान आंतकी कार्यवाहीयो में भारत की हर संभव मदद करेगा, उल्लेखनीय है पाकिस्तान की आतंकवाद निरोधी अदालत 26/11 हमलों के लिए जिम्मेदार आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी सहित सात आरोपियों के खिलाफ सुनवाई कर रही है, मुम्बई ब्लास्ट पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब मुम्बई में ब्लास्ट हुए,
तब पाकिस्तान ने सब से पहले इस की आलोचना की थी और साथ ही आपनी सहानुभूती भी जताई थी, वहीं उनका कहना है, कि आतंकवाद आज पूरे विश्व की समस्या है और इसको मिल-जुल कर हल किया जा सकता है और पाकिस्तान इसके लिए पूरी तरह से तैयार है साथ ही उन का कहना है, कि कश्मीर समस्या इस मीटिंग में सब से महत्वपूर्ण होगी और इस कश्मीर मुद्दे को इस मीटिंग में लिया जाएगा. पाकिस्तान के विदेश सचिव सलमान बशीर आतंकवाद कि लडाई लड़ने के लिए भारत का हर तरह से साथ देते हुए नज़र आए, लेकिन पाकिस्तान में चल रहे आंतकी कैम्प और आई,एस,आई. के मनसूबो को लेकर सीमा पर भारत में घुसने को तैयार बैठे आंतकी भारत में आंतक का सैलाब लाने के लिए तैयार हैं, अब सवाल यह पैदा होता है, कि पाकिस्तान जब तक अपने देश में आंतकवाद की बनी इन फैक्ट्रियों को नेस्तनाबूद नहीं करेगा, तब तक इस समस्या को हल निकल पाना मुश्किल है
अमृतसर से गजिंदर सिंह: भारत ने मुंबई हमलों के सात आरोपियों की आवाज के नमूने मुहैया करने के लिए पाकिस्तान से गुजारिश की है और इसके बारे में बात करते हुए पाकिस्तान के विदेश सचिव सलमान बशीर का कहना है, कि पाकिस्तान आंतकी कार्यवाहीयो में भारत की हर संभव मदद करेगा, भारत की राजधानी दिल्ली में 27 जुलाई को होने वाली भारत-पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की एहम बैठक में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान के विदेश सचिव सलमान बशीर आज अपने 5 सदस्य दल के साथ भारत-पाकिस्तान की अट्टारी सड़क सीमा के रास्ते भारत पहुँचे, इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने दोनों देशो के विदेश मंत्रालय के बीच होने वाली इस बैठक को बहुत एहम बताया और कहा, कि इससे भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में सुधार होगा.
भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों को सुधारने और दोनो देशों के बीच पनपे विवादो को हल करने के लिए दोनो देशों के विदेश मंत्रियों की एक एहम मीटिंग दिल्ली में होने जा रही है, जिसमें की दोनों देशों के बीच पनपे सभी मुद्दों पर चर्चा होगी, वहीं इस मीटिंग कि तैयारी करने के लिए पाकिस्तान के विदेश सचिव सलमान बशीर आज भारत-पाकिस्तान की अंतर-राष्ट्रीय अट्टारी सड़क सीमा के रास्ते भारत पहुँचे, इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए सलमान बशीर ने कहा, कि इस मीटिंग में सभी मामलों पर चर्चा होगी और साथ ही दोनो विदेश मंत्रियों के बीच में यह मीटिंग एक एहम रोल अदा करेगी, भारत ने मुंबई हमलों के सात आरोपियों की आवाज के नमूने मुहैया करने के लिए पाकिस्तान से गुजारिश की है, दरअसल भारत उन आरोपियों के आवाज के नमूने मांग रहा है, जो 26 नवंबर, 2008 को मुंबई पर हमलों के दौरान 10 आतंकवादियों को निर्देश दे रहे थे और इसके बारे में बात करते हुए पाकिस्तान के विदेश सचिव सलमान बशीर का कहना है, कि पाकिस्तान आंतकी कार्यवाहीयो में भारत की हर संभव मदद करेगा, उल्लेखनीय है पाकिस्तान की आतंकवाद निरोधी अदालत 26/11 हमलों के लिए जिम्मेदार आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी सहित सात आरोपियों के खिलाफ सुनवाई कर रही है, मुम्बई ब्लास्ट पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब मुम्बई में ब्लास्ट हुए,
तब पाकिस्तान ने सब से पहले इस की आलोचना की थी और साथ ही आपनी सहानुभूती भी जताई थी, वहीं उनका कहना है, कि आतंकवाद आज पूरे विश्व की समस्या है और इसको मिल-जुल कर हल किया जा सकता है और पाकिस्तान इसके लिए पूरी तरह से तैयार है साथ ही उन का कहना है, कि कश्मीर समस्या इस मीटिंग में सब से महत्वपूर्ण होगी और इस कश्मीर मुद्दे को इस मीटिंग में लिया जाएगा. पाकिस्तान के विदेश सचिव सलमान बशीर आतंकवाद कि लडाई लड़ने के लिए भारत का हर तरह से साथ देते हुए नज़र आए, लेकिन पाकिस्तान में चल रहे आंतकी कैम्प और आई,एस,आई. के मनसूबो को लेकर सीमा पर भारत में घुसने को तैयार बैठे आंतकी भारत में आंतक का सैलाब लाने के लिए तैयार हैं, अब सवाल यह पैदा होता है, कि पाकिस्तान जब तक अपने देश में आंतकवाद की बनी इन फैक्ट्रियों को नेस्तनाबूद नहीं करेगा, तब तक इस समस्या को हल निकल पाना मुश्किल है
No comments:
Post a Comment