Tuesday, July 26, 2011

बी एस एफ के उच्च-अधिकारी पाकिस्तान रवाना


भारत-पाक तिमाही विशेष मीटिंग में होंगें शामिल
अमृतसर से गजिंदर सिंह  
भारत के बी, एस, एफ अधिकारियों  और पाकिस्तान रेंजर्स के अधिकारियों की एक विशेष मीटिंग करने के लिए भारत के बी, एस, एफ अधिकारी आज अटारी वाघा  सीमा के रास्ते पाकिस्तान गए, इस मौके पर पंजाब, राजस्थान, जम्मू और दिल्ली के  बी,एस,एफ के उच्च-अधिकारी इस मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए गए, इस मीटिंग में अन्तरराष्ट्रीय बाघा-सरहद पर दोनों देशो में आ रही मुश्किलों बारे विचार-विमर्श करेगे.भारत और पाकिस्तान के बीच देश की सरहद पर कई  बार कई विवाद होते रहते  है, कई  बार पाकिस्तान की तरफ से भारत में शेल्लिंग की जाती है, तो कई  बार घुसपैठ, नशे और हथियारों की तस्करी के मामले भी सामने आते रहे है, वहीं इस के चलते भारत के बी,एस,एफ अधिकारी और पाकिस्तान  रेंजर्स के इन
अधिकारियों के बीच में तिमाही विशेष मीटिंग पाकिस्तान के लाहौर  में की  गई, जिस के कारण इस मौके  पर भारत की तरफ  से बी,एस,एफ के डिप्टी इन्स्पेक्टर जरनल सी, वासुदेवन की अध्यक्षा में एक विशेष टीम पाकिस्तान गई, जहाँ पर वह पाकिस्तान के ब्रिगेडियर वली मोहमद के साथ एक विशेष मीटिंग करेंगे और अन्तर -राष्ट्रीय बाघा-सरहद पर दोनों देशो में आ रही मुश्किलों बारे विचार-विमर्श करे गे, इस मौके पर बी,एस,एफ के डिप्टी इन्स्पेक्टर जरनल सी, वासुदेवन ने पाकिस्तान जाने से पहले पत्रकारों से मीटिंग बारे जानकारी देते हुए बताया कि इस मीटिंग का मुख्य मकसद दोनो देशों के बीच सीमा पर आ रही मुश्किलों को हल करना है और साथ ही सरहद पर बनाए गए कानूनों की पालना करना है साथ ही  जो भी समस्या है, इस को एक दोस्ती के साथ खत्म किया जाए, उन्होंने बताया कि जो भी
यहाँ पर तस्करी हो रही है, उस को रोकने के लिए कोई हल निकाला जाएगा और पाकिस्तान की तरफ से नशे की तस्करी जो  हो रही है, इस के लिए नार्कोटिक कन्ट्रोल ब्यूरो की एक विशेष  टीम उन के साथ जा रही है,  जो इस समस्या को हल करने पर विचार करेगी, उन्होंने कहा, कि उमीद है, कि इस मीटिंग में जो समस्या आ रही है उन को हल करवाया जाए गा और पिछले कुछ समय से सरहद पर  शेल्लिंग की  घट्नाओं  में कमी आई है और इस मीटिंग में भी इस को आगे बढ़ाया जाएगा, ताकि दोनो देश सीमा पर फायर की उलंघना न कर सके. वहीं भारत की तरफ  से बी,एस,एफ के डिप्टी इन्स्पेक्टर जरनल सी, वासुदेवन ने पाकिस्तान  रेंजर्स  के अधिकारियों  को गुल्दस्ता दे भेट किया और अब देख्नना  यह होगा, कि पाकिस्तान से बढ रही नशे की तस्करी को रोकने में यह मीटिंग कितनी सहायक होगी.

No comments: