अमृतसर से गजिन्द्र सिंह किंग की ख़ास रिपोर्ट :
अमृतसर के भारत-पाकिस्तान की सरहद के साथ लगते गाँवों में पिछले कई सालों से लुटेरी दुल्हनो के कई गिरोह सक्रीय हैं, जो कि इन गाँवों के भोले-भाले लोगों को शादी करके दुल्हन बनकर अपने ससुराल वालों को कुछ ही दिनों में लूट कर फरार हो जाती थी, ऐसा ही एक मामले सामने आया है रमदास सेक्टर के गाँव दोहरिया में, जहाँ पर एक लुटेरी दुल्हन द्वारा एक फौजी से शादी कर उसके परिवार को अपनी लूट का निशाना बनाया गया और लाखो रूपये व् अन्य कीमती समान लेकर चम्पत हो गयी, उधर पुलिस ने पीड़ित फौजी और उसके परिवार वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है
दुल्हन के लिबास में सजी चेहरे से मासूम सी दिखने वाली 'एक रात की दुल्हन' हरदीप कौर, दरअसल अमृतसर के भारत-पाकिस्तान की सरहद के साथ लगते गाँवों में पिछले कई सालों से लुटेरी दुल्हनो के कई गिरोह सक्रिय हैं, जो कि इन गाँवों के भोले-भाले लोगों को शादी करके दुल्हन बनकर अपने ससुराल वालों को कुछ ही दिनों में लूट कर फरार हो जाती है, रमदास सेक्टर के दोहरिया गाँव के रहने वाले साहिब सिंह जो कि फौज में नौकरी करता था, उसकी शादी के लिए उसके घर वालों ने अखबार में एक इश्तहार दिया. बस फिर क्या था,
दुल्हन के लिबास में सजी चेहरे से मासूम सी दिखने वाली 'एक रात की दुल्हन' हरदीप कौर, दरअसल अमृतसर के भारत-पाकिस्तान की सरहद के साथ लगते गाँवों में पिछले कई सालों से लुटेरी दुल्हनो के कई गिरोह सक्रिय हैं, जो कि इन गाँवों के भोले-भाले लोगों को शादी करके दुल्हन बनकर अपने ससुराल वालों को कुछ ही दिनों में लूट कर फरार हो जाती है, रमदास सेक्टर के दोहरिया गाँव के रहने वाले साहिब सिंह जो कि फौज में नौकरी करता था, उसकी शादी के लिए उसके घर वालों ने अखबार में एक इश्तहार दिया. बस फिर क्या था,
इस गिरोह की नजर में आये इस इश्तिहार की मदद से इस लुटेरी दुल्हन हरदीप कौर, ने साहिब सिंह के घर तक किसी तरह अपनी पहुँच बनायीं और रिश्ते की बात चला कर यहाँ पर शादी कर ली, जैसे हर किसी लड़की की चाहत होती है, कि जिन्दगी में एक बार दुल्हन जरुर बने, लेकिन ऐसी लुटेरी दुल्हनो के लिए शादी महज एक खेल है और यह आम लोगों की भावनाओ और उनके दिलो के साथ न जाने कई बार खेल चुकी हैं, यह है सविंदर सिंह और उनका परिवार, सविंदर सिंह के मुताबिक उन्होंने अपने बेटे साहिब सिंह के लिए अखबार में विज्ञापन के जरिये हरदीप कौर से शादी की थी, हरदीप कौर ने कहा, कि उसकी उम्र 28 साल है और वह एक बार शादी शुदा है और उसके पति की मौत हो चुकी है, लेकिन जब साहिब सिंह के घर वालों ने इस बारे में जांच की तो सच कुछ और ही निकला, दरअसल हरदीप कौर की 4 शादियाँ हो चुकी थी और वह अक्सर शादी करके घरों में लूट-पाट कर फरार हो जाती थी, दरअसल हरदीप कौर की पहली शादी 1999 में हरदीप सिंह के साथ हुई, उसके बाद 2007 में उसकी शादी जगतार सिंह से हुई, 2009 में उसकी शादी जतिंदर सिंह और 2009 में उसने साहिब सिंह से भी शादी की, हरदीप कौर के लिए
शादी एक आम बात है, साहिब सिंह के परिवार वालों का कहना है, कि जब से वह उनके घर में आई है, तब से उनके घर में वह पैसे लेती रही है यही नही एक बार तो उसने पुलिस में उनके खिलाफ दहेज लेने की शिकायत भी दर्ज कारवाई, जो कि पुलिस की जांच के बाद झूठी पाई गई. यही नही जब उसकी सगाई हुई तो जो गहना उन्होंने हरदीप कौर को डाला था वह इन सब को लेकर फरार हो गई है और जाते वक़्त वह घर से सारी नकदी और एक कार भी अपने साथ लेकर फरार हो गई, उनका कहना है,कि वह करीब 5 लाख रूपये का नुक्सान करके गई है. अब उन्होंने इन्साफ के लिए पुलिस में भी इस मामले की शिकायत की है.
वहीं इस मामाले में पुलिस ने साहिब सिंह के पिता सविंदर सिंह की शिकायत पर दुल्हन हरदीप कौर के पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है, पुलिस का कहना है, कि उनके पास एक शिकायत आई थी, कि हरदीप कौर की शादी साहिब सिंह के साथ हुई थी और शादी के बाद वह घर से सारा सामान और नकदी और कार को लेकर फरार हो गई है, जिस पर उन्होंने जांच कर मामला दर्ज कर लिया है, पुलिस का कहना है, कि अब वह यह पता लगाने में जुटी है कि अब तक इस ने कितनी शादीयाँ की है और कितने लोगों के साथ इसने ठगी की
वहीं इस मामाले में पुलिस ने साहिब सिंह के पिता सविंदर सिंह की शिकायत पर दुल्हन हरदीप कौर के पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है, पुलिस का कहना है, कि उनके पास एक शिकायत आई थी, कि हरदीप कौर की शादी साहिब सिंह के साथ हुई थी और शादी के बाद वह घर से सारा सामान और नकदी और कार को लेकर फरार हो गई है, जिस पर उन्होंने जांच कर मामला दर्ज कर लिया है, पुलिस का कहना है, कि अब वह यह पता लगाने में जुटी है कि अब तक इस ने कितनी शादीयाँ की है और कितने लोगों के साथ इसने ठगी की
No comments:
Post a Comment