Thursday, July 28, 2011

4 एस एस पी, 13 एस पी और 16 डी एस पीज़ का तबादला

चंडीगढ़: 28 जुलाई; पंजाब सरकार की तरफ से जारी आदेशों के मुताबिक कुछ और तबादले किये गए हैं जो तुरंत प्रभाव से लागू होंगें.  पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक बलकार सिंह सिद्धू पी पी एस और राजिन्द्र कुमार शारदा पी पी एस को नए बने जिले पठानकोट और फाजिल्का का एस एस पी नियुक्त किया गया है.
इसी तरह मनमिंदर सिंह पी पी एस और सुरिंदर कुमार कालिया को तरनतारन और गुरुदास पुर का एस एस पी नियुक्त किया गया है.
गुरमीत सिंह पी पी एस को फीरोजपुर का एस पी (हैड क्वाटर)  नियुक्त किया गया है. गुरप्रीत सिंह पी पी एस को फतिहगढ़  साहिब का एस पी (डी) लगाया गया है.गगन अजीत सिंह पी पी एस को जालंधर का डी सी पी=२ नियुक्त किया गया है.  मनमोहन सिंह पी पी एस को तरनतारन का एस पी (हैड क्वाटर) लगाया गया है. रणबीर सिंह पी पी एस को तरन न्तारण में ही एस पी (ट्रैफिक) लगाया  गया है. नरेश कुमार पी पी एस को अमृतसर का अतिरिक्त डी सी पी-२ नियुक्त किया गया है. गुरशरण सिंह बेदी पी पी एस को भटिंडा में जोनल एस पी/ क्राइम,  जाया पाल सिंह पी पी एस को पटियाला में जोनल एस पी/ क्राइम, हर मोहा निस्घ पी पी एस को शहीद भगत सिंह नगर में जोनल एस पी क्राईम,  सतिन्द्र सिंह पी पी एस को एस पी/ इंटेलिजेंस, मंजीत सिंह पी पी एस को लुधियाना में अतिरिक्त डी सी पी-१. रविन्द्र कुमार बख्शी को लद्धा कोठी संगरूर में सेकंड  आइ आर बी का असिस्टैंट कमांडेंट और भूपिंदर जीत सिंह पी पी एस को  पटियाला में फस्ट आइ आर बी का असिस्टैंट कमांडर नियुक्त किया गया है.
इसी तरह गुरमीत कौर पी पी एस को डी एस पी जैतों, बिक्रमजीत सिंह पी पी एस को डी एस पी सीई बठिंडा, केसर सिंह पी पी एस को डी एस पी/ सिटी-1 पटियाला, सुरिन्दर पाल सिंह पी पी एस को डी एस पी.एस डी/ सरदूलगढ़ जिनके पास डी एस पी बुध्लाधा का अतिरिक्त चार्ज भी होगा, हरजीत सिंह पी पी एस को डी एस पी/ एसडी/ फतिह्गढ़ चूड़ियाँ, बलविंदर सिंह पी पी एस को डी एस पी /विजिलेंस ब्यूरो पंजाब, नरिंदर सिंह पीपीएस को लुधियाना में ऐ सी पी/फोकल पवाइंट, जसवंत सिंह को ऐ सी पी. ट्रैफिक अमृतसर, चेता सिंह पी पी एस को  डी एस पी हैड क्वाटर पटियाला और गुरप्रीत सिंह पी पी एस को डी एस पी (डी) तरनतारन, नियुक्त किया गया है.
इनके इलावा परमजीत सिंह पीपीएस, तिलक राज पीपीएस, नाहर सिंह पीपीएस, रणजीत सिंह पीपीएस, महिंदर सिंह पीपीएस और  गुरदर्शन सिंह पीपीएस को मुख्य मन्त्री की सुरक्षा में डी एस पी नियुक्त किया गया
है

No comments: