लुधियाना: 28 जुलाई: बहुत से बच्चों में कला जन्म जात होती है. इनमें से बहुत से पेंटिंग करते हैं तो बहुत से कविता या गीत लिखते हैं. ज़िन्दगी की भागदौड़ में सही अवसर न मिल पाने के कारण उनकी यह कला देर सबेर दम तोड़ जाती है और समाज किसी न किसी प्रतिभा शाली कलाकार से वंचित रह जाता है. इन सभी बातों को समझते हुए भाषा विभाग पंजाब ने हर वर्ष की तरह इस बार भी साहित्य रचना की प्रतियोगिता ज्राने की घोषणा की है. जिला स्तर की इस प्रतियोगिता में हिंदी और पंजाबी दोनों भाषायों के बाल लेखक शामिल हो सकेंगे. इसका विवरण देते हुए जिला भाषा अधिकारी सतनाम सिंह ने बताया कि लुधिअना जिले की प्रतियोगिता १७ अगस्त को पंजाबी भवन के सेमीनार हाल में करायी जायेगी. इसमें दसवीं कक्षा के वे सभी छात्र भाग ले सकते हैं जिनकी आयु १७ बरस से काम है. छात्र का एंट्री फ़ार्म स्कूल के मुख्य अध्यापक या प्रिंसिपल की तरफ से य्स्दीक हुआ होना अवश्यक है. तस्दीक कराए हुए इन एंट्री फार्मों को १२ अगस्त तक जिला भाषा अधिकारी के कार्यलय में भेजना होगा. प्रतियोगिता के परिणामों का ऐलान जज साहिबान की तरफ से मौके पर ही किया जातेगा. प्रथम तीन स्थानों पर आने वाले बच्चों को पुरूस्कार तो दिए ही जायेंगे साथ ही उन्हें मिलेगा नवम्बर महीने में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का.इसका आयोजन पंजाबी सप्ताह के दौरान किया जायेगा.--ब्यूरो रिपोर्ट फोटो साभार: ehow
No comments:
Post a Comment