Wednesday, July 27, 2011

भारत-पाकिस्तान के दरम्यान चलेगी पंजाब रोडवेज की सरकारी बस


            अमृतसर से (गजिंदर सिंह किंग:  
भारत-पाकिस्तान के बीच घाटे में चलने वाली बस को चलाने का बीड़ा अब सरकार ने उठाया है, दरअसल अब तक बस लीज पर चल रही थी, जिसमें घाटा हो रहा था, ऐसे में पंजाब सरकार ने पंज-आब से तौबा कर दी है, अब  पंजाब रोडवेज की सरकारी बस पाकिस्तान के लाहौर और श्री ननकाना साहिब तक दौड़ लगाएगी, इसके लिए पंजाब सरकार ने 1.60 करोड़ की लागत से दो नई वाल्वो बसें खरीदी हैं, जो कि अमृतसर अंतरराष्ट्रीय बस टर्मिनल पर आ गई हैं, बता दें, कि भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्तों की डोर को मजबूत करने के लिए दोनों मुल्कों की सरकार ने 24 जनवरी 2006 में अमृतसर से लाहौर और 24 मार्च 2006 में अमृतसर से श्री ननकाना साहिब के बीच बस सेवा की शुरुआत की थी, केंद्र की पहल पर आनन-फानन में लीज पर बस लेकर इसे पाकिस्तान के लिए रवाना किया गया था, पांच साल में पंज-आब बस के घाटे ने पंजाब सरकार को हैरान कर दिया, वहीं पाकिस्तान सरकार लीज की बजाय सरकारी बस दौड़ा रही है, जिसके कारण उन्हें भारत से कम घाटा उठाना पड़ा, पाकिस्तान टूरिज्म बोर्ड ने पंजाब रोडवेज को सरकारी बस उतारने की सलाह दी थी, इस पर अमल करते हुए सरकार ने वाल्वो बस खरीदी है, पिछले पांच साल में पंजाब रोडवेज को पंज-आब के कारण करीब 1.5 करोड़ का घाटा हुआ है, पंज-आब बस पर पांच साल में करीब 2.25 करोड़ खर्च हुआ है, जब कि टिकटों से महज 75 लाख की आमदनी हुई है, लीज पर बस चलाने के कारण पंजाब सरकार को लुधियाना की कंपनी को हर माह 1.70 लाख देना पड़ता था, किराये पर ही पंजाब सरकार ने पांच साल में एक करोड़ लुटा दिया, ऐसे में अब सरकारी बस पाकिस्तान का फर्राटा भरेगी, अंतरराष्ट्रीय अमृतसर बस टर्मिनल के इंचार्ज श्रीकांत ने बताया, कि वाल्वो बस पहुंच चुकी है, कागजी प्रक्रिया निपटाने के बाद अगले सप्ताह से सरकारी बस पाकिस्तान जाएगी

No comments: