Saturday, July 30, 2011

अमृतसर पुलिस के सी,आई,ऐ स्टाफ ने सुलझाई हत्या की गुत्थी


अमृतसर-(गजिंदर सिंह):अमृतसर की सी,आई,ऐ स्टाफ की पुलिस ने शुक्रवार को एक हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए तीन आरोपियों को क़त्ल के दौरान इस्तेमाल किये गए हथियारों और दो मोटर-साइकिलो सहित गिरफ्तार कर लिया है,जब कि तीन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए, पुलिस ने आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लेकर भागे हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
अमृतसर की सी,आई,ऐ स्टाफ की पुलिस ने पुनीत कुमार उर्फ़ भापू की हत्या की गुत्थी को सुलझा ली है, पुनीत कुमार उर्फ़ भापू के कातिल दरअसल पुनीत कुमार और यह आरोपी एक ही गिरोह के लोग थे और किसी बात को लेकर इनमे झगडा हो गया और इसी के चलते पुनीत कुमार को 10-07-2011 को इन आरोपियों ने मिलकर अगवा कर गुरुद्वारा बाबा बुड्डा साहिब के पास एक नहर के किनारे ले जाकर तेजधार हथियारों से काट कर उसकी हत्या कर उसका शव उसी नहर में फैंक दिया था, इस हत्या में इस्तेमाल किये गए तेजधार हथियारों को इन आरोपियों ने मृतक के कपड़ो में ही लपेट कर इसी नहर में फैंक दिए थे, अमृतसर पुलिस सी.आई.ऐ. स्टाफ के  ऐ, डी, सी, पी  बहादर सिंह के मुताबिक उन्हें एक गुप्त सूचना मिली थी, कि आरोपी तीन मोटर-साइकिलो पर राधा-कृष्ण कलोनी के नजदीक घूम रहे हैं और पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नाका लगा कर इन तीन आरोपियों को दो मोटर-साइकिल समेत काबू कर किया, लेकिन तीन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए, इन आरोपियों की पहचान विक्रमं सिंह वासी इन्द्रा कलोनी, संदीप सिंह उर्फ़ भड़कीला वासी भराड़ीवाल और सिकंदर उर्फ़ लल्ला वासी रेलवे कालोनी, अमृतसर के रूप में हुई है, जब कि वीरू सिंह उर्फ़ वीरू वासी फकीर सिंह कालोनी, आशु वासी इन्द्रा कालोनी और रोहित कुमार उर्फ़ लोई वासी इन्द्रा कालोनी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गए हैं, पुलिस ने इनकी निशान देही पर हत्या में प्रयोग किये गए तेजधार हथियार भी बरामद कर लिए हैं और इस मामले के भगोड़े आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

No comments: