लुटेरो ने सुनार को बनाया अपना नया निशाना
अमृतसर से गजिंदर सिंह किंग:
अमृतसर से गजिंदर सिंह किंग:
अमृतसर में आज फिर एक बार पुलिस के नाक के नीचे लूटेरो ने लारेस रोड, पुलिस चौकी से महज कुछ सौ गज दूर एक बार फिर एक सुनार को अपना निशाना बनाते हुए, उनसे करीब पचास लाख रूपये के गहनों की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए, पुलिस ने अज्ञात लूटेरो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
अमृतसर का पोश इलाका लारेंस रोड का इलाका जहाँ पर स्थित है कई ज्वेलर्स की दुकाने और अमृतसर के पोश इलाके दयानद नगर की कोठी नम्बर 105 में घर में रोते हुए लोग इधर-उधर चहल-कदमी कर रहे लोग बहुत परेशान हैं, दरअसल आज रात करीब नौ बजे के करीब एक नरेश मेहता उर्फ़ बोबी जो कि इस शोपिंग काप्लेक्स में नारायण दास ओम प्रकाश नाम की ज्वेलरी शॉप चलाता है और वह ज्वेलरी से भरा हुआ बैग लेकर आपने घर पैदल जा रहा था, घर से कुछ दूर पीछे ही उन्हें पीछे से आते एक लाल रंग के मोटर-साइकिल पर युवक ने इनसे पीछे से बैग छीन कर फरार हो गये, पीड़ित लोगों ने आनन्-फानन में पुलिस को सूचित किया और पुलिस हरकत में आ कर तुरंत मौके पर पहुँच कर पीड़ित लोगों के बयानों के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जाँच शुरू कर दी है, इस बारे में जानकारी देते हुए अमृतसर के ऐ,डी,सी,पी क्राइम सतपाल जोशी ने बताया, कि आज रात करीब नौ बजे जब पीड़ित आपने घर ज्वेलरी से भरा हुआ बैग लेकर आ रहे थे, तो पीछे से आते हुए एक लाल रंग के मोटर-साइकिल सवार ने उनसे गहनों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए, उन्होंने बताया कि पीड़ित ज्वेलरी से भरा हुआ बैग लेकर अपनी दुकान से पैदल घर को आ रह था, तब यह हादसा हुआ, पुलिस के मुताबिक पीड़ित रोजाना ही पैदल ज्वेलरी से भरा हुआ बैग लेकर घर आता था
अमृतसर का पोश इलाका लारेंस रोड का इलाका जहाँ पर स्थित है कई ज्वेलर्स की दुकाने और अमृतसर के पोश इलाके दयानद नगर की कोठी नम्बर 105 में घर में रोते हुए लोग इधर-उधर चहल-कदमी कर रहे लोग बहुत परेशान हैं, दरअसल आज रात करीब नौ बजे के करीब एक नरेश मेहता उर्फ़ बोबी जो कि इस शोपिंग काप्लेक्स में नारायण दास ओम प्रकाश नाम की ज्वेलरी शॉप चलाता है और वह ज्वेलरी से भरा हुआ बैग लेकर आपने घर पैदल जा रहा था, घर से कुछ दूर पीछे ही उन्हें पीछे से आते एक लाल रंग के मोटर-साइकिल पर युवक ने इनसे पीछे से बैग छीन कर फरार हो गये, पीड़ित लोगों ने आनन्-फानन में पुलिस को सूचित किया और पुलिस हरकत में आ कर तुरंत मौके पर पहुँच कर पीड़ित लोगों के बयानों के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जाँच शुरू कर दी है, इस बारे में जानकारी देते हुए अमृतसर के ऐ,डी,सी,पी क्राइम सतपाल जोशी ने बताया, कि आज रात करीब नौ बजे जब पीड़ित आपने घर ज्वेलरी से भरा हुआ बैग लेकर आ रहे थे, तो पीछे से आते हुए एक लाल रंग के मोटर-साइकिल सवार ने उनसे गहनों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए, उन्होंने बताया कि पीड़ित ज्वेलरी से भरा हुआ बैग लेकर अपनी दुकान से पैदल घर को आ रह था, तब यह हादसा हुआ, पुलिस के मुताबिक पीड़ित रोजाना ही पैदल ज्वेलरी से भरा हुआ बैग लेकर घर आता था
No comments:
Post a Comment