उधम सिंह के शहीदी दिवस पर आतंकवाद विरोधी फ्रंट ने दी श्रद्धांजली
अमृतसर से गजिंदर सिंह किंग:
अमृतसर से गजिंदर सिंह किंग:
भारत की स्वतन्त्रता में एहम भूमिका निभाने वाले और जलिया वाला बाग़ के मुख्य आरोपी जनरल उड़वायर को मारने वाले शहीद उधम सिंह को आज अमृतसर के जलिया वाला बाग़ में आल इंडिया आतकवाद विरोधी फ्रंट पंजाब के कार्यकर्ताओं ने उनके शहीदी दिवस पर श्रद्धांजली अर्पित की, इस मौके पर आल इंडिया आतकवाद विरोधी फ्रंट पंजाब के कार्यकर्ताओं ने अमर ज्योति पर देश की एकता और अखंडता के लिए शपथ ली, उन्होंने शहीदों द्वारा दर्शाए गए मार्ग पर चलने की बात कही.
अमृतसर का जलियावाला बाग में स्थित शहीदी स्मारक पर आल इंडिया आतकवाद विरोधी फ्रंट पंजाब के कार्यकर्ता ने सिर पर पीले रंग की पगड़ियाँ पहने और हाथो में देश की आन और शान के तिरंगे लिए शहीदों की अमर रहे के नारे लगाते हुए शहीद उधम सिंह को जलिया वाला बाग के शहीदी स्मारक पर श्रद्धांजली देने यहाँ पहुंचे हैं, शहीद उधम सिंह ने भारत की स्वतंत्रता में बहुत एहम भूमिका और जिम्मेदारी निभायी थी और उन्होंने जलिया वाला बाग़ में 13 अप्रैल 1919 को किये गए नरसंहार के मुख्य आरोपी जनरल अडवायर को उसके ही देश में गोलियों से भून कर जालिया वाला बाग़ के शहीदों की शहादत का बदला लिया था और पकडे जाने पर उन्हें ब्रिटिश हकूमत ने उन्हें फांसी की सजा सुनाई थी और 31 जुलाई 1940 को उन्हें फांसी दे दी गयी, उनके शहीदी दिवस पर आज आल इंडिया आतकवाद विरोधी फ्रंट पंजाब के कार्यकर्ताओं द्वारा महिंदर सिंह सिद्धू, सीनियर उप- प्रधान, पंजाब, आल इंडिया आतकवाद विरोधी फ्रंट पंजाब के आगुवाई में शहीद उधम सिंह को नारों की गूंज में श्रद्धांजली अर्पित की और देश की देश की एकता और अखंडता के लिए अमर ज्योति पर शपथ ली गयी, इस दौरान आल इंडिया आतकवाद विरोधी फ्रंट पंजाब के कार्यकर्तायो ने गगन चुम्बी नारे लगा कर देश के शहीदो को याद किया, आल इंडिया आतकवाद विरोधी फ्रंट पंजाब के सीनियर उप-प्रधान महिंदर सिंह सिद्धू ने शहीद उधम सिंह के बारे में जानकारी देते हुए बताया, कि आज के युवा पीडी को चाहिए की वह जालिया वाले बाग़ में आकर देश की एकता और अखंडता को कायम रखने के लिए कसम खानी चाहिए.
No comments:
Post a Comment