Monday, August 01, 2011

कन्या भ्रूण हत्या की बुराई के खिलाफ सभी लोग आगे आयें


मुख्यमंत्री बादल का आह्वान
पंजाब के विकास की रफ़्तार को तेज़ करने में जुटे मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल अब पंजाब की विरासत और संस्कृति की चिंता भी कर रहे हैं. वह इस बात को लेकर दुखद हैं कि लड़कियों की संख्या अब भी लगातार कम हो रही है. मुख्यमंत्री बादल रविवार को अबोहर तहसील के गांव खुइयांसरवर में पंजाब समाज कल्याण बोर्ड द्वारा आयोजित धीयां बचाओ, तीज मनाओ कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आये हुए थे. धीयां बचाओ-- तीज मनाओ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी को कन्या भू्रण हत्या जैसी बुराई के खिलाफ अभियान छेड़ना चाहिए,  मुख्यमंत्री बादल  ने कहा कि पंजाब में लड़कियों की कम हो रही संख्या चिंता का विषय है.  ताकि इस बुराई को जड़ से खत्म किया जा सके.  उन्होंने कहा कि पंजाब में भू्रणहत्या पर नियंत्रण पाने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं. समय के साथ नारी शक्ति ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी काबिलियत का परिचय भी दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे संसद में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी की हिमायत करते हैं और इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा है. उन्हें इस बात की खुशी है कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में ३२ महिलाएं सदस्य हैं. उन्होंने महिलाओं की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि वे राज्य, देश और परिवार के विकास के लिए पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहायक धंधे अपनाकर अपने परिवार की आमदनी में वृद्धि करें. इस मौके पर आयोजित किये गए सभ्याचारक मेले के संबंध में मुख्यमंत्री बादल ने कहा कि ऐसे मेले हमें अपनी सभ्यता के साथ जोड़े रखने का काम करते हैं और इन आयोजनों से आपसी सद्भाव भी बढ़ता है. इस मौके पर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री अरुणेश शाकर ने कहा कि धार्मिक, शैक्षणिक व सामाजिक संस्थाओं को भू्रणहत्या रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाने चाहिए. समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन विजय लक्ष्मी भादू ने मुख्यमंत्री और अन्य अतिथियों का स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर लगे स्टालों का भी निरीक्षण किया और उनकी प्रशंसा की.  इस अवसर पर छात्राओं व आसपास के गांवों की महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए. मुख्यमंत्री ने इस अवसर को और भी यादगारी बनाते हुए विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को  सम्मानित भी किया. अब देखना यह है कि जिस चिंता का इज़हार मुख्यमंत्री ने किया है; उस चिंता को समाज के अन्य वर्गों से जुड़े लोग भी महसूस करते हैं या नहीं. ब्यूरो रिपोर्ट  ------

No comments: