* डेंगू से होने वाली बहुमूल्य मानवीय क्षति को रोकने के लिए किया ऐलान
* यूथ अकाली दल दिल्ली करेगा आंदोलन का समर्थन
* स्वास्थय मंत्री,मेयर,कमिश्नर को लिखित चेतावनी देने के बावजूद नहीं हुए बचाव के उपाय
लुधियाना 20 जुलाई :हिन्दू सिख जागृति सेना डेंगू की बीमारी से होने वाली बहुमूल्य मानवीय क्षति को रोकने और प्रशासनिक अधिकारियो की तरफ से बचाव के उपाय न करने के विरोध में सोमवार 25 जुलाई को जगरांव पुल पर आमरण अनशन शुरु करेगी। डेंगू के खिलाफ मुहिम में अकाली दल दिल्ली भी हिन्दू सिख जागृति सेना के कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा। उक्त जानकारी हिन्दू सिख जागृति सेना के अध्यक्ष प्रवीण डंग और यूथ अकाली दल दिल्ली के राज्य अध्यक्ष गुरदीप सिंह गोशा और युवा अकाली दल दिल्ली के वरिष्ठ नेता सरनवीर सिंह सरना ने शिवपुरी स्थित हिन्दू सिख जागृति सेना के मुख्यालय में संयुक्त रुप से पत्रकारो को संबोधित करते हुए दी। गुरदीप सिंह गोशा ने कहा कि युवा अकाली दल दिल्ली जनहित व सामाजिक मुद्दों पर हिन्दू सिख जागृति सेना के साथ पूरा सहयोग करेगा। प्रवीण डंग ने बताया कि हिन्दू सिख जागृति सेना ने पिछले कई महीनो से प्रशासनिक अधिकारियो व स्वास्थय विभाग को डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव के उपाय करने के लिए लिखित रुप में स्वास्थय मंत्री,नगर निगम मेयर,सीनीयर डिप्टी मेयर और निगम कमिश्नर विनती करने के साथ साथ चेतावनी भी दी मगर प्रशासनिक व स्वास्थय विभाग के कानो पर जूं तक रेंगी। इससे पूर्व हिन्दू सिख जागृति सेना ने इसी वर्ष होली के अवसर पर स्कूली बच्चो को साथ लेकर डेंगू के प्रति प्रशासन को जगाने के लिए रैली आयोजित की थी जिसमें निगम कमिश्नर ए के सिन्हा ने शामिल होकर संगठन को आश्वस्त किया था कि इस बार प्रशासन समय रहते इस बीमारी पर काबू पाने के हर संभव उपाय करेंगा। मगर इस वर्ष भी प्रशासन व स्वास्थय विभाग के लाख दावों के बावजूद डेंगू ने महानगर में दस्तक देकर आम नागरिको पर कहर बरसाना शुरु कर दिया है। और प्रशासन अभी भी इस जानलेवा बीमारी पर काबू पाने की बजाए कुंभकरणी नींद सो रहा है। डंग ने बताया कि हिन्दू सिख जागृति सेना की तरफ से हर संबधित अधिकारी को लिखित तौर पर डेंगू से बचाव के उपाय करने की विनती व चेतावनी देने के बावजूद डेंगू से पीडि़त मरीजो के सामने आने के बाद एक ही रास्ता बचा है कि वे प्रशासनिक अधिकारियो के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए आमरण अनशन आरम्भ कर गहरी नींद से जगाने के लिए प्रशासन व स्वास्थय विभाग को जगाने का प्रयास करें। ताकि डेंगू के कहर से होने वाली बहुमूल्य मानवीय क्षति को रोका जा सके। गुरदीप लिंह गोशा ने डंग को आश्वासन दिया कि वे डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी क् खिलाफ आरम्भ किए आंदोलम में साथीयो सहित शामिल होंगे और उन्हें पूरा सर्मथन करेंगे। इस अवसर पर हिन्दू सिख जागृति सेना के चेयरमैन अश्वनी कत्याल,युवा विंग चेयरमैन गौरव शर्मा,युवा प्रधान दिनेश जैन,बलजीत सिंह,सरनवीर सिंह सरना, जगदीश कुमार रिंकू,अरविन्द्र सिंह चीनी,रमन खोसला,भूपिंदर बंगा,मनोज बजाज,अजय सचदेवा,जगजीत सिंह मानक,बंटी बजाज,कृष्ण शारदा,गुरमीत सिंह मीता,गुरदयाल सिंह बिट्टन,विक्की मेहता,शमिन्द्र सिंह बंटी,बिल्लू डंग,दीप आहूजा,राकेश वर्मा,विक्की कपूर,देस राज,पवित्र,सुनील मेहरा (रुबी)दीपक मेहरा,विपन शर्मा,दिलबाग सिंह बगगा,गुरिन्द्र सिंह गोल्डी,सिमरनजीत सिंह शहरी,बलराज सिंह बगगा,रजिन्द्र सिंह पवार,इकबाल चौहान,काबल सिंह,मनोज चौधरी,अशोक धीर आदि भी मौजूद थे। --ब्यूरो रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment