स्टेट स्पेशल ओपरेशन सेल ने पकड़ी दो किलो हेरोइन
अमृतसर (गजिंदर सिंह) अमृतसर के स्टेट स्पेशल ओपरेशन सेल की पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर दो किलो हेरोइन सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जब कि उसका दूसरा साथी कुख्यात तस्कर जो कि जमानत पर बाहर आया हुआ था, भागने में कामयाब हो गया, पुलिस ने पकडे गए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है और उसके भागे हुए साथी की तलाश जारी कर है.
अमृतसर की स्टेट स्पेशल ओपरेशन सेल की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो किलो हेरोइन सहित एक तस्करी करने वाला तस्कर सुखबीर सिंह को गिरफ्तार किया है, जो कि जिला तरनतारन में पड़ने वाले गाँव सराय अमानत खां का रहने वाला है, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, कि पाकिस्तान से हेरोइन की एक बढ़ी खेप आई है और कुछ तस्कर पाकिस्तान से आई इस खेप को किसी को देने वाले है, पंजाब स्टेट स्पेशल ओपरेशन सेल के इंस्पेक्टर हरविंदर सिंह के मुताबिक इसी गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने बीड बाबा बुड्डा साहिब के पास जो कि जिला तरनतारन के क़स्बा झब्बाल में पड़ता है, पर नाकाबंदी कर मौके पर दो किलो हेरोइन सहित तस्कर सुखबीर सिंह जो कि जिला तरनतारन के सराय अमानत खां का रहने वाले को काबू कर लिया है, लेकिन उसका दूसरा कुख्यात साथी तस्कर गुरदियाल सिंह जो कि पुलिस स्टेशन घरिंडा का रहने वाला है, मौके से भागने में कामयाब हो गया. गुरदियाल सिंह पर पहले भी मामले दर्ज हैं और वह जमानत पर बाहर आया हुआ है, पुलिस के अनुसार इस कुख्यात तस्कर गुरदियाल सिंह का बेटा भी हेरोइन की एक बड़ी खेप के सिलसिले में जेल में है और गुरदियाल सिंह पर भी दो किलो हेरोइन का केस चल रहा है, जिसमे की वह जमानत पर बाहर आया हुआ है, पकड़ी गयी इस हेरोइन की कीमत अंतर-राष्ट्रीय मार्केट में करीब दस करोड़ रूपये आंकी जा रही है, पुलिस ने पकडे गए तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस को अभी इससे और भी जानकारी मिलने की उम्मीद है और उसके भागे हुए साथी की तलाश जारी है.
No comments:
Post a Comment