अमृतसर से गजिंदर सिंह किंग
अमृतसर में आज सुबह हुई भारी बारिश के कारण अमृतसर के सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब के पास स्थित कटरा आहलुवालिया इलाके में दो पुराने मकान ढह जाने से 5 लोग घायल हो गए, जब कि एक लड़की इन ढह गए मकानों के मलबे में दब गई, प्रशासन द्वारा मौके पर पहुँच कर राहत और बचाव कार्य शुरू कर मलबे में दबी लडकी को करीब सात-आठ घंटे बाद कड़ी मेहनत के बाद मलबे में फंसी मृतक लड़की को निकालने में राहत और बचाव कार्य कर्मीयो को कामयाबी मिली.
इस मकान के मालबे को देख कर आप खुद ही अंदाजा लगा सकते है कि यहाँ पर क्या हुआ होगा, अमृतसर में आज सुबह भारी बारिश होने के कारण इस कुदरत की मार ने इस जगह पर ऐसा कहर ढाया है, कि सुबह हुई भारी बारिश के चलते यह मकान गिर गया और इस मकान के गिरने के से इसका मालवा साथ वाले मकान पर गिरा और दूसरा मकान भी ध्वस्त हो गया, इन दोनों मकानों में 6 लोग रहते थे जिसमें से 5 लोग घायल हो गये और एक लड़की जो कि उस वक्त नहाने के लिए नीचे गयी थी, मलबे में दब गयी जिसकी उम्र 20 साल के करीब थी, वहीँ इस घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन द्वारा मौके पर पहुँच कर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया, लेकिन शहर की तंग गलियाँ होने के कारण यहाँ पर बचाव कार्यों में प्रशासन को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था, वहीँ इस मौके पर घायल हुए परिवार वालों का कहना है, कि आज जब वह अपने घर में थे, तो भारी बारिश के चलते उन्हें पता ही नहीं चला, कि मकान कैसे गिर गया, जब एक मकान गिरा, तब उसका मलबा दूसरे मकान पर गिर गया, जिससे की दोनो मकान बुरी तरह ध्वस्त हो गए, आनन-फानन में जब वह घर से भागे तब लडकी अन्दर मलबे में ही फस गयी. वहीँ इस मौके पर अमृतसर नगर निगम के कमिश्नर धर्म पाल गुप्ता ने मौके पर आकर नरीक्षण किया, इस मौके पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह उनको यहाँ पर सूचना मिली थी, कि यहाँ पर मकान गिरे है, जिसमें एक लडकी मलबे में फंसी हुई है और यहाँ पर विभाग द्वारा राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है और लडकी को निकालने के प्रयास किये जा रहे है, बाकी इस मकान के गिरने का मुख्य कारण भारी बारिश है, वहीँ घायलों को अमृतसर के गुरु नानक देव हस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है, जहाँ उन का इलाज़ चल रहा है .
फिलहाल प्रशासन द्वारा मौके पर राहत और बचाव कार्य कर्मीयो द्वारा मलबे में दबी लडकी को कड़ी मेहनत के बाद करीब सात-आठ घंटे बाद मृतक लड़की को निकालने में कामयाबी मिली
अमृतसर में आज सुबह हुई भारी बारिश के कारण अमृतसर के सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब के पास स्थित कटरा आहलुवालिया इलाके में दो पुराने मकान ढह जाने से 5 लोग घायल हो गए, जब कि एक लड़की इन ढह गए मकानों के मलबे में दब गई, प्रशासन द्वारा मौके पर पहुँच कर राहत और बचाव कार्य शुरू कर मलबे में दबी लडकी को करीब सात-आठ घंटे बाद कड़ी मेहनत के बाद मलबे में फंसी मृतक लड़की को निकालने में राहत और बचाव कार्य कर्मीयो को कामयाबी मिली .
इस मकान के मालबे को देख कर आप खुद ही अंदाजा लगा सकते है कि यहाँ पर क्या हुआ होगा, अमृतसर में आज सुबह भारी बारिश होने के कारण इस कुदरत की मार ने इस जगह पर ऐसा कहर ढाया है, कि सुबह हुई भारी बारिश के चलते यह मकान गिर गया और इस मकान के गिरने के से इसका मालवा साथ वाले मकान पर गिरा और दूसरा मकान भी ध्वस्त हो गया, इन दोनों मकानों में 6 लोग रहते थे जिसमें से 5 लोग घायल हो गये और एक लड़की जो कि उस वक्त नहाने के लिए नीचे गयी थी, मलबे में दब गयी जिसकी उम्र 20 साल के करीब थी, वहीँ इस घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन द्वारा मौके पर पहुँच कर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया, लेकिन शहर की तंग गलियाँ होने के कारण यहाँ पर बचाव कार्यों में प्रशासन को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था, वहीँ इस मौके पर घायल हुए परिवार वालों का कहना है, कि आज जब वह अपने घर में थे, तो भारी बारिश के चलते उन्हें पता ही नहीं चला, कि मकान कैसे गिर गया, जब एक मकान गिरा, तब उसका मलबा दूसरे मकान पर गिर गया, जिससे की दोनो मकान बुरी तरह ध्वस्त हो गए, आनन-फानन में जब वह घर से भागे तब लडकी अन्दर मलबे में ही फस गयी.
वहीँ इस मौके पर अमृतसर नगर निगम के कमिश्नर धर्म पाल गुप्ता ने मौके पर आकर नरीक्षण किया, इस मौके पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह उनको यहाँ पर सूचना मिली थी, कि यहाँ पर मकान गिरे है, जिसमें एक लडकी मलबे में फंसी हुई है और यहाँ पर विभाग द्वारा राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है और लडकी को निकालने के प्रयास किये जा रहे है, बाकी इस मकान के गिरने का मुख्य कारण भारी बारिश है, वहीँ घायलों को अमृतसर के गुरु नानक देव हस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है, जहाँ उन का इलाज़ चल रहा है .
फिलहाल प्रशासन द्वारा मौके पर राहत और बचाव कार्य कर्मीयो द्वारा मलबे में दबी लडकी को कड़ी मेहनत के बाद करीब सात-आठ घंटे बाद मृतक लड़की को निकालने में कामयाबी मिली. ###.
इस मकान के मालबे को देख कर आप खुद ही अंदाजा लगा सकते है कि यहाँ पर क्या हुआ होगा, अमृतसर में आज सुबह भारी बारिश होने के कारण इस कुदरत की मार ने इस जगह पर ऐसा कहर ढाया है, कि सुबह हुई भारी बारिश के चलते यह मकान गिर गया और इस मकान के गिरने के से इसका मालवा साथ वाले मकान पर गिरा और दूसरा मकान भी ध्वस्त हो गया, इन दोनों मकानों में 6 लोग रहते थे जिसमें से 5 लोग घायल हो गये और एक लड़की जो कि उस वक्त नहाने के लिए नीचे गयी थी, मलबे में दब गयी जिसकी उम्र 20 साल के करीब थी, वहीँ इस घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन द्वारा मौके पर पहुँच कर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया, लेकिन शहर की तंग गलियाँ होने के कारण यहाँ पर बचाव कार्यों में प्रशासन को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था, वहीँ इस मौके पर घायल हुए परिवार वालों का कहना है, कि आज जब वह अपने घर में थे, तो भारी बारिश के चलते उन्हें पता ही नहीं चला, कि मकान कैसे गिर गया, जब एक मकान गिरा, तब उसका मलबा दूसरे मकान पर गिर गया, जिससे की दोनो मकान बुरी तरह ध्वस्त हो गए, आनन-फानन में जब वह घर से भागे तब लडकी अन्दर मलबे में ही फस गयी.
वहीँ इस मौके पर अमृतसर नगर निगम के कमिश्नर धर्म पाल गुप्ता ने मौके पर आकर नरीक्षण किया, इस मौके पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह उनको यहाँ पर सूचना मिली थी, कि यहाँ पर मकान गिरे है, जिसमें एक लडकी मलबे में फंसी हुई है और यहाँ पर विभाग द्वारा राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है और लडकी को निकालने के प्रयास किये जा रहे है, बाकी इस मकान के गिरने का मुख्य कारण भारी बारिश है, वहीँ घायलों को अमृतसर के गुरु नानक देव हस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है, जहाँ उन का इलाज़ चल रहा है .
फिलहाल प्रशासन द्वारा मौके पर राहत और बचाव कार्य कर्मीयो द्वारा मलबे में दबी लडकी को कड़ी मेहनत के बाद करीब सात-आठ घंटे बाद मृतक लड़की को निकालने में कामयाबी मिली. ###.
No comments:
Post a Comment