वन्दना जी का निमन्त्रण था. चर्चामंच पर गया तो वहां बहुत कुछ था. बिलकुल उसी तरह जैसे एक मेला लगा हो. यह मेला था रचनायों का. तरह तरह के खूबसूरत फूलों को एक जगह एकत्र करके जिस गुलदस्ते का करिश्मा यहां दिखाया गया वह सचमुच यादगारी है. ऐसे लगा जैसे किसी बहुत बड़े बाग़ में पहुंच गया. दिल से स्वत ही आभार उठने लगा वन्दना जी के प्रति. यदि उन्होंने नहीं बुलाया होता तो इन सभी नजारों से वंचित रह जाता. वापिसी कि तयारी में था कि एक नया निमन्त्रण देखा. यह निमन्त्रण था डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक" की ओर से लिखा था:
प्रिय ब्लॉगर मित्रो!अपार हर्ष के साथ आपको सूचित कर रहा हूँ कि नववर्ष 2011 के आगमन पर देवभूमि उत्तराखण्ड के खटीमा नगर में एक ब्लॉगरमीट का आयोजन 9 जनवरी, 2011, रविवार को किया जा रहा है! इस अवसर पर आप सादर आमन्त्रित है।
विस्तृत कार्यक्रम साथ कि त्स्वीत में है. गौरतलब है कि खटीमा की दूरी निम्न नगरों से इस प्रकार बताई जाती है. आप इनमें से किस भी ऐसे स्थान तक पहुँचिये जो आपके नज़दीक हो, उसके बाद बाकी की राह आसान हो जाएगी. लीजिये विभिन्न स्थानों से खटीमा की दूरी का कुछ संक्षिप्त हिसाब किताब.-
डॉ.रुपचन्द्र शास्त्री "मयंक" |
लखनऊ से 280 किमी है।
देहरादून से 350 किमी
हरिद्वार से 290 किमीमुरादाबाद से 160 किमी
रुद्रपुर से 70 किमी
बरेली से 95 किमी
पीलीभीत से 38 किमी
हल्द्वानी से 90 किमी
♥ दिल्ली से शाम को 4 बजे सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस काठगोदाम के लिए चलती है, -जो रात्रि 8ः30 पर रुद्रपुर आ जाती है। रुद्पुर से खटीमा मात्र 70 किमी है। रोडवेज की बसे यहाँ से खटीमा के लिए चलती रहती हैं। इसके अलावा प्रातः 9 बजे ओर रात को 9-30 पर भी ट्रेन रुद्पुर के लिए मिलती हैं।♥ दिल्ली आनन्द विहार से दो दर्जन रोडवेज की बसें प्रतिदिन खटीमा के लिए आती हैं। कश्मीरीगेट से प्रतिदिन दो प्राईवेट लग्जरीबसें 2बाई2 रात को 9 बजे खटीमा के लिए चलती हैं, जो सुबह खटीमा आ जाती हैं।
♥ देहरादून से रात को 10 बजे काठगोदाम एक्सप्रेस चलती है। जो प्रातः 5 बजे रुद्पुर पहुँच जाती है। यहाँ से रोडवेज की बस डेढ़ घण्टे में खटीमा पहुँचा देती है।
जिनका किराया रोडवेज से कम है।
♥ हरिद्वार से भी 11 बजे रात्रि में काठगोदाम एक्सप्रेस पकड़ कर आप रुद्पुर उतर कर खटीमा की बस से आ सकते हैं।
♥ हरिद्वार और देहरादून से बहुत सी बसें खटीमा के लिए चलती हैं।
मान्यवर मित्रों! ♥ लखनऊ से ऐशबाग स्टेशन से खटीमा के लिए नैनीताल एक्सप्रेस में 3 रिजर्वेशन कोच टनकपुर के लिए लगते हैं। जो खटीमा प्रातःकाल पहुँच जाते हैं।
♥ लखनऊ से बरेली बड़ी लाइन की ट्रेन तो समय-समय पर मिलती ही रहती हैं। बरेली से रोडवेज की बसें बरेली सैटेलाइट बसस्टैंड से अक्सर मिलती रहती हैं। जो दो घण्टे में खटीमा पहुँचा देती हैं।आप खटीमा 9 जनवरी को अवश्य पधारें!
यहाँ सिक्खों का गुरूद्वारा श्री नानकमत्तासाहिब में मत्था टेकें।
माँ पूर्णागिरि के दर्शन करें। नेपाल देश का शहर महेन्द्रनगर यहाँ से मात्र 20 किमी है।
आप नेपाल की यात्रा का भी आनन्द लें।
मैं आपकी प्रतीक्षा में हूँ!
मित्रो शास्त्री जी तो आपकी प्रतीक्षा कर ही रहे हैं पर आप उन्हें अपना कार्यक्रम सूचित करना न भूलें. उनका ईमेल पता है:rcshashtri@uchcharan.com और वहां पहुँचने का पता है: डॉ. रूपचंद्र शास्त्री "मयंक",टनकपुर रोड, खटीमा, ऊधमसिंहनगर, उत्तराखंड, भारत - 262308. उनसे फोन पर आप सम्पर्क कर सकते हैं इन नम्बरों पर:Phone/Fax: 05943-250207, Mobiles: 09368499921, 09997996437 ..... अब आप वहां पहुँचने का पूरा प्रयास अवश्य करें. --रेक्टर कथूरिया
हरिद्वार से 290 किमीमुरादाबाद से 160 किमी
रुद्रपुर से 70 किमी
बरेली से 95 किमी
पीलीभीत से 38 किमी
हल्द्वानी से 90 किमी
♥ दिल्ली से शाम को 4 बजे सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस काठगोदाम के लिए चलती है, -जो रात्रि 8ः30 पर रुद्रपुर आ जाती है। रुद्पुर से खटीमा मात्र 70 किमी है। रोडवेज की बसे यहाँ से खटीमा के लिए चलती रहती हैं। इसके अलावा प्रातः 9 बजे ओर रात को 9-30 पर भी ट्रेन रुद्पुर के लिए मिलती हैं।♥ दिल्ली आनन्द विहार से दो दर्जन रोडवेज की बसें प्रतिदिन खटीमा के लिए आती हैं। कश्मीरीगेट से प्रतिदिन दो प्राईवेट लग्जरीबसें 2बाई2 रात को 9 बजे खटीमा के लिए चलती हैं, जो सुबह खटीमा आ जाती हैं।
♥ देहरादून से रात को 10 बजे काठगोदाम एक्सप्रेस चलती है। जो प्रातः 5 बजे रुद्पुर पहुँच जाती है। यहाँ से रोडवेज की बस डेढ़ घण्टे में खटीमा पहुँचा देती है।
जिनका किराया रोडवेज से कम है।
♥ हरिद्वार से भी 11 बजे रात्रि में काठगोदाम एक्सप्रेस पकड़ कर आप रुद्पुर उतर कर खटीमा की बस से आ सकते हैं।
♥ हरिद्वार और देहरादून से बहुत सी बसें खटीमा के लिए चलती हैं।
मान्यवर मित्रों! ♥ लखनऊ से ऐशबाग स्टेशन से खटीमा के लिए नैनीताल एक्सप्रेस में 3 रिजर्वेशन कोच टनकपुर के लिए लगते हैं। जो खटीमा प्रातःकाल पहुँच जाते हैं।
♥ लखनऊ से बरेली बड़ी लाइन की ट्रेन तो समय-समय पर मिलती ही रहती हैं। बरेली से रोडवेज की बसें बरेली सैटेलाइट बसस्टैंड से अक्सर मिलती रहती हैं। जो दो घण्टे में खटीमा पहुँचा देती हैं।आप खटीमा 9 जनवरी को अवश्य पधारें!
यहाँ सिक्खों का गुरूद्वारा श्री नानकमत्तासाहिब में मत्था टेकें।
माँ पूर्णागिरि के दर्शन करें। नेपाल देश का शहर महेन्द्रनगर यहाँ से मात्र 20 किमी है।
आप नेपाल की यात्रा का भी आनन्द लें।
मैं आपकी प्रतीक्षा में हूँ!
मित्रो शास्त्री जी तो आपकी प्रतीक्षा कर ही रहे हैं पर आप उन्हें अपना कार्यक्रम सूचित करना न भूलें. उनका ईमेल पता है:rcshashtri@uchcharan.com और वहां पहुँचने का पता है: डॉ. रूपचंद्र शास्त्री "मयंक",टनकपुर रोड, खटीमा, ऊधमसिंहनगर, उत्तराखंड, भारत - 262308. उनसे फोन पर आप सम्पर्क कर सकते हैं इन नम्बरों पर:Phone/Fax: 05943-250207, Mobiles: 09368499921, 09997996437 ..... अब आप वहां पहुँचने का पूरा प्रयास अवश्य करें. --रेक्टर कथूरिया
No comments:
Post a Comment