Tuesday, August 24, 2010

राहत के पल

इस बार कुदरती आपदाएं पूरी दुनिया में अपना कहर ढा रही हैं.रूस, अमेरिका, चीन, पाकिस्तान और अब भारत. हाल ही में जब पाकिस्तान में बाढ़ आई तो पानी ने बहुत सा इलाका अपनी चपेट में ले लिया. इस तबाही को देख कर पूरी दुनिया का मन पसीज उठा.संकट और विपदा की इस घड़ी में मुसीबत मरे लोगों का साथ देने के लिए बहुत से देशों के लोगों ने तत्परता दिखाई.इसी राहत को लेकर जब अमेरिका का सैनिक वायुयान चिनूक हैलीकाप्टर स्वात घाटी में पहुंचा तो बाढ़ में घिरे लोगों ने कुछ राहत की सांस ली. जब 11 अगस्त 2010 के दिन पाकिस्तान के कुछ लोग इस हैलीकाप्टर से आटे की बोरियां उतार रहे थे अमेरिकी रक्षा विभाग की Sgt. Monica K. Smith ने इन पलों को अपने कैमरे में उतार लिया. अगर आपके पास भी कोई तस्वीर हो तो आप अवश्य भेजें हम उसे आपके नाम के साथ प्रकाशित करेंगे.--रेक्टर कथूरिया  

No comments: