Saturday, August 21, 2010

एक छोटी सी ब्रेक

जब जंग लगती है तो शुरू हो जाता है कभी भी न खत्म होने वाली समस्यायों का एक लम्बा सिलसिला. लोगों के साथ साथ वहां लड़ने गयी सेना को भी बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ऐसी हालत में अगर आम जनता और लोगों का आपसी सम्बन्ध मजबूत न हो तो बात और बिगड़ जाती है. इस लिए लोगों से सम्पर्क बनाना, उनके दुःख जानना, उनकी तकलीफों का पता लगाना, अमेरिकी सेना की उस पलटन के जवानों को भी बहुत आवश्यक लगा जो अफगानिस्तान के ज़बूल क्षेत्र में तायनात हैं.  जब इस पलटन के ये जवान 16 अगस्त 2010 को Mizan चौंकी पहुंचे तो इन जवानों ने थोड़ी सी ब्रेक ली. इस छोटी सी ब्रेक के इन पलों को देखते ही देखते अमेरिकी वायु सेना के Senior Airman Nathanael Callon  ने झट से अपने कैमरे में कैद कर लिया. आपको यह तस्वीर कैसी लगी....अवश्य बताएं...रेक्टर कथूरिया 

No comments: