Tuesday, August 24, 2010
अफगान स्वतन्त्रता की 91 वीं वर्षगांठ
जब 19 अगस्त 2010 को काबुल में अफगानिस्तान की स्वतन्त्रता की 91 वीं वर्षगांठ मनायी गयी तो उस समरोह में अफगान राष्ट्रपति हामिद करज़ई, अफगान रक्षा मन्त्री अब्दुल रहीम वरदक और अन्य उच्च अधिकारी भी शामिल हुए. इस मौके पर रावलपिंडी समझौते पर हुए हस्ताक्षरों की याद भी विशेष तौर पर ताज़ा की गयी जब इसी समझौते के अंतर्गत 1919 में अफगानिस्तान को ब्रिटिश हकूमत से मुक्त कर दिया गया था. देश की आज़ादी के लिए शहीद होने वाले सैनिक जवानों को भी याद किया गया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए स्वतन्त्रता स्मृति स्थल पर बहुत ही सम्मान से फूलमालाएं भी अर्पित की गयीं. अमेरिकी रक्षा विभाग के लिए अमेरिकी वायु सेना के Staff Sgt. Bradley Lail ने इन पलों की यादें ताज़ा रखने के लिए इन्हें झट से अपने कैमरे में कैद कर लिया.आपको यह तस्वीर कैसी लगी..हमें अवश्य बताएं. हमें आपके विचारों की इंतज़ार रहेगी. --रेक्टर कथूरिया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment