जाने भी दो यारो, बंटी और बबली, लव-86 , मैं बलवान, घर संसार जैसी बहुत सी फिल्मों के ज़रिये अपनी जगह बनाने वाले जानदार अभिनेता रवि बासवानी का निधन हो गया, मंगलवार को देर रात शिमला में हुए एक हार्ट अटैक ने उन्हें हमसे हमेशां के लिए छीन लिया. सन 1981 में फिल्म चश्में बद्दूर से अपनी कला की पहचान सिनेमा के ज़रिये करवाने वाले रवि ने चल मेरे भाई, लाडला, कभी हां कभी न, छोटा चेतन और एंथनी कौन है में भी अपनी कला का लोहा मनवाया.उन्होंने छोटे पर्दे पर भी नाम कमाया और 1984 में फिल्म-फेयर अवार्ड भी लिया. हालानिकी उनकी पहली फिल्म 1981 में ही आई थी पर उनके संघर्ष की कहानी इससे काफी पुरानी है. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के बहुत से क्षेत्रों में हाथ आजमाया.हमेशां दूसरों के काम आने वाले रवि आज हमारे दरम्यान नहीं हैं.उनके जाने का उनके प्रशंसकों में भी है और फिल्म इंडस्ट्री के साथी सहयोगियों में भी.
No comments:
Post a Comment