Wednesday, July 28, 2010
काश भारत भी ऐसा सीख पाता
भारत में गैस या तेल रिसाव के मामलों पर बेशक हजारों लोग मारे जाएँ फिर भी यहां बरसों तक लकीर पीटने और फिर उन मुद्दों को केवल बहस तक सीमित रखने की बातें चलती रहती हैं लेकिन अमेरिका ने मेक्सिको की खाड़ी में तेल रिसाव के मामले को बहुत ही गंभीरता से लिया है. वहां के राष्ट्रपति ओबामा खुद उस मामले को बारीकी से देखने लगे.यह रिसाव अमेरिकी तट से 65 किलोमीटर दूर हुआ था और उसमें 11 लोग मरे गए थे.फिर भी वहां इसे जिस तरीके से लिया गया वह एक मार्गदर्शन है, एक मिसाल होना चाहिए भारत के लिए भी.अमेरिकी दबाव के चलते ही ब्रिटिश पेट्रोलियम के मुख्य कार्य कारी अधिकारी टोनी हेवर्ड ने प्रथम अक्टूबर से अपना पद छोड़ देने का ऐलान कर दिया है.यहां अभी तक बहस होती है, राज्नेती की जाती है.....भोपाल गैस मामले का मूल दोषी एंडरसन कैसे भागा, किसने भगाया, ऐसा हुआ, वेसा हुआ.....! बस इसी तरह की बहसों के चक्र में चुनाव आते हैं कुछ लोग जीत जाते हैं और कुछ हार जाते हैं लेकिन मुद्दे हर बार पीछे छूट जाते हैं. आम जनता हर बार हार जाती है. क्या इसे ही कहते हैं लोक तन्त्र...? --रेक्टर कथूरिया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment