Monday, February 22, 2010

खुद को पत्रकार कहने वाले ही दे रहे हैं प्रेस कौंसिल को चुनौती

भारतीय प्रेस परिषद जिसे अधिकतर लोग  प्रेस कौंसिल ऑफ़ इंडिया के नाम से जानते हैं का सम्मान देश में भी है और विदेश में भी. यह माननीय संस्थान किसी भी अखबार, पत्र-पत्रिका या टीवी चैनेल के पत्रकारों, प्रबंधकों यहां तक की मालिकों से भी पूछ सकता है कि उन्होंने प्रेस के लिए बनी अचार सहिंता का उल्लंघन क्यूं किया ? किसी भी सरकारी अधिकारी और आम नागरिक की शिकायत पर भी इस संस्थान में सबंधित अख़बार या फिर टीवी चैनेल के मामले में सुनवाई होती है. इसी तरह अगर किसी पत्रकार, सम्पादक, या फिर किसी मीडिया संस्थान के मालिक को कोई बड़े से बड़ा सरकारी अधिकारी भी तंग करे तो वह भारतीय प्रेस परिषद के पास जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है. प्रेस कौंसिल ऑफ़ इंडिया उस की व्यथा भी सुनती है. देश के सभी अख़बार और चैनेल इस संस्थान का आदेश बहुत ही विनम्रता से मानते हैं.यह एक ऐसा संस्थान है जो भारतीय प्रेस की रक्षा और नागरिकों के अधिकारों की रक्षा...दोनों को सुनिश्चित करने के लिए लम्बे समय से अपना दायित्व निभाता चला आ रहा है. यह परिषद प्रेस से या फिर प्रेस के खिलाफ प्राप्त शिकायतों का निपटारा करते वक्त चेतावनी दे सकती है, निंदा कर सकती है और सबंधित पत्रकार के आचरण को गलत भी ठहरा सकती है. इस महान संस्थान के गौरव और सम्मान का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस के निर्णय को किसी भी अदालत में चुनौती नहीं दी जा सकती. इसका कार्यभार चलाने के लिए सरकार काफी वित्तीय सहायता पर्दान करती है पर फिर भी सरकार का इस पर कोई नियंत्रण नहीं होता. भारतीय प्रेस परिषद को पूरी पूरी स्वतंत्रता भी दी गयी है. इस के सम्मान और अधिकारों की चर्चा समय समय पर पहले भी हो चुकी है. गौरतलब है कि  इसकी स्थापना 1966 में भारतीय संसद की ओर से की गयी थी हालांकि इसकी आवश्यकता को बहुत पहले ही अनुभव कर लिया गया था.
     इस संस्थान के गौरव ओर निशानों कि चर्चा करते हुए एक  मज़बूत आवाज़  पहले भी बुलंद  हुई थी- 
मीडिया को भटकने से रोकना होगा-- इस आशय की बात करते हुए कुछ ही  समय पूर्व ही तहलका ने भी कहा था--करवाई तो करनी पड़ेगी. पर कुल मिलाकार हालत बिगड़ती चली गयी. शायद इसी का परिणाम है कि आखिर  मीडिया पर खबरों से खिलवाड़ करने का आरोप लगने के बाद मीडिया आयोग बनाने की बात को अस्तित्व में लाने कि तैयारियन तकरीबन तकरीबन पूरी हो चुकी हैं.

लेकिन वास्तव में मामला अब बहुत ही गंभीर हो चुका है. जिस संस्थान के सामने सरकार भी नतमस्तक है ओर मीडिया भी अब उसे चुनौती मिल रही है. वह भी उन लोगों से जो खुद को पत्रकार भी कहते हैं. इस तरह के लोगों को सहयोग ओर सहायता दे रहे हैं वे लोग जो सरकार के प्रतिनिध भी हैं. अपने आपको पत्रकार कहने वालों ने इस सम्मानीय संस्थान को ठेंगा दिखाते हुए एक तरह से इसका  मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है. प्रेस कौंसिल के नाम का दुरपयोग एक आम बात होती जा रही है. इसे रोकने के लिए कदम उठाने की बजाये  सरकार के प्रतिनिध  खुद इस तरह के कार्यक्रमों में शामिल हो कर बाकायदा अनुदान भी दे रहे हैं. कभी इस तरह के आरोप  भोपाल ओर दूसरे स्थानों पर आधारित सभा सोसाईटियों पर लगते थे पर अब इस तरह की उंगलियां लुधियाना की तरफ भी उठ रही हैं. स्थानीय पार्षद और राज्य स्तर के मंत्री इन कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. इसकी ताज़ा मिसाल मिली एक कार्यक्रम में.प्रस्तुत है एक प्रमुख समाचारपत्र में प्रकाशित हुई सचित्र रिपोर्ट.  
                                              --रैक्टर कथूरिया 


Sunday, February 21, 2010

करो तलाश तो हर बात नज़र आती है...!


केवल एक ही परीक्षा पर काम आने वाले कागज़ का उत्पादन करने के लिए ही कम से कम 15 पेड़ों को मिटा दिया जाता है. उन पेड़ों को जो हमें फल देते हैं, कड़कडाती हुई  धुप में छाया देते हैं, और बहुत से कामों में आने वाली लक्कड़ी देने के  साथ साथ हमारे पर्यावरण को प्रदूषित होने से भी बचाते हैं. पर इन सब का सिला हम दे रहे हैं उनका नामो निशान मिटा कर. एक रिपोर्ट के मुताबिक केवल एक पेड़ 20 एयर कंडीशनरों का मुकाबला कर सकता है. लेकिन फिर भी पेड़ों का कत्लेआम का  सिलसिला लम्बे समय से जारी है. इसकी जानकारी मुझे  एक ऐसी सोशल साईट पर भी मिली जिसे बहुत से लोग छुप छुप कर देखते है, पता नहीं क्यूं ?. इस मुद्दे का विस्तृत विवरण देने वाली इस कम्युनिटी का नाम था--SAY NO TO EXAMS ! अर्थात परीक्षा से इंकार करो. इस तरह की  जानकारी मिलने के बाद कुछ और गहरायी से देखा तो पता चला कि यहां बहुत कुछ ऐसा है जो बेहद महत्वपूर्ण है.
 बिछड़े हुए लोगों को खाबों में मिलने की तमन्ना करते हुए कई बार सुना. किताबों से या विद्वानों से ज्ञान की प्राप्ति को भी कई बार महसूस किया. अनोखी और अजीब बातों का संसार भी कई बार टी वी पर देखा और कई बार अख़बारों या पत्र पत्रिकायों में. पर अब यह सब कुछ सोशल साइटों पर भी बहुत ही आसानी से सम्भव है. मेरे बहुत से दोस्त ऐसे थे जिन्हें हालात की आंधियों ने भुला दिया या दूर कर दिया. किसी का अता पता बदल गया और किसी का फोन नम्बर. इन्हें मिलने की कोई आशा तो अब भी थी पर यकीन कभी हो नहीं पाया था. अभी हाल ही में स्वास्थ्य सुधारने के लिए मजबूरन काम से छुट्टी लेनी पड़ी तो सोचा कि क्यों न इन साईटों का रंग ही देख लिया जाये. पर जल्द ही यह सब एक एडिक्शन की तरह लग गया. लोग मजाक करने लगे--अरे भाई लो आप भी गए काम से.
लेकिन यह एक ऐसा नशा साबित हुआ जिसमें अगर कुछ नुकसान या खतरे हैं भी तो फायदे भी कम नहीं हैं.. एक ऐसी ही साईट पर एक से बढ़ कर एक दिलचस्प मामला नज़र आया. पहली नज़र से देखने पर जो कुछ और लगता था पर वास्तव में होता कुछ और ही था. इसे कुछ ही पल देखने से पता चला कि इंटरनैट की रंगीन और हसीन में  इस दुनिया में शहीद भगत सिंह भी है, आतंकवादियों के हाथों शहीद हुए पंजाब के शायर अवतार पाश की चर्चा भी,  शिरडी के साईं बाबा भी, श्री श्री आनंदमूर्ति  भी,  सिख धर्म भी, हिंदी ब्लोगरों की चर्चा भी और बहुत कुछ और भी. यहीं पे बस नहीं यहाँ साहित्य भी है और पत्रकारिता भी. नए पुराने गीतों की चर्चा भी और गीत संगीत की भी. मिर्ज़ा ग़ालिब भी और फैज़ अहमद फैज़ भी. इस क्षेत्र में एंटी पोर्नो भी है और एंटी स्मोकिंग भी. ऑरकुट में सरगरम रहने वाले बहुत से लोग अब फेस बुक पर नज़र आने लगे हैं. यानि कि जो चाहो सो पायो, मिलेगा सब कुछ मर्ज़ी अब आपकी है.                                                                      --रैक्टर कथूरिया

                      
पोस्ट लिखने के बाद याद आया इस सोशल साईट में से ही एक छोटी सी रचना का उल्लेख:

ANIL

SAVE BHARAT

भारत
* "आंसू टपक रहे है , भारत के बाग से .
* शहीदों की रूहे लिपट के रोती है , हर खासो आम से .
* अपनों ने बुना था हमें भारत के नाम से .
* फिर भी यहाँ जिंदा है हम , गैरों के दिए हुए नाम इंडिया से ."
सुविचार
* जो तर्क को अनसुना कर दे , वह कहर है .
* जो तर्क ही नहीं कर सके , वह मूर्ख है .
* और जो तर्क करने का साहस ही नहीं दिखा सके वह , गुलाम है.
माँ और भारत माता
* माँ तब भी रोती थी, जब बच्चा रोटी नहीं खाता था ?
* माँ अब भी रोती है, जब बेटा रोटी नहीं देता ?
* भारत माता तब भी रोती थी, जब बेटे गुलाम थे ?
* भारत माता अब भी रोती है, जब बेटे उसे Mother India कहते है ?
अब तो भारत कहो
* जिसको न निज गौरव तथा निज देश पर अभिमान है .
* वह नर नहीं , वह पशु निरा है , और मृतक समान है .
रास्त्रकवि श्री मैथिलीशरण गुप्तजी
हमारे देश का नाम हिंदी में भारत है,
इसलिए ये इंग्लिश में भी BHARAT ही होगा ना की INDIA.
This is not a joke.
SAY BHARAT NOW
http://saybharatnow.hpage.com/
http://www.petitiononline.com/A01010/petition.html

Wednesday, February 17, 2010

हैदराबाद में होगा 18 फरवरी को विशेष सभा का आयोजन

पुणे में बम धमाका करके आतंकवादियों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है की वे जब चाहें, जहां चाहें वहीँ पर ही मौत का खेल बहुत ही आसानी से खेल सकते हैं. इस धमाके के बाद कई नए पुराने सवाल एक बार फिर चर्चा में आये  हैं. इस बम को किस ने वहां रखा, किसके कहने पर रखा इस तरह की सभी बातों पर जांच जारी है पर इसी बीच एक ब्यान आया है स्वामी आत्म योगी   की तरफ से जिस में 18 फ़रवरी 2010  को एक विशेष सभा वहां बुलाने की घोषणा की गयी है. इस सभा में बम धमाके में मारे गए लोगों की आत्मिक शांति और घायलों के जल्द त्न्दृसत होने के लिए विशेष प्रार्थना की जाएगी. गौर तलब है की स्वामी आत्म योगी  जहां अखंड कश्मीर का अभियान चला रहे हैं वहां एस्ट्रोलोजी के क्षेत्र में  भी पूरी तरह सरगरम हैं. वैदिक प्रचार के क्षेत्र में भी वह जी जान से जुटे हुए हैं. उनके बारे में काफी कुछ कहा जा सकता है पर फ़िलहाल हम बात कर रहे हैं प्रार्थना सभा की. इसका आयोजन हैदराबाद में १६ फरवरी गुरूवार को सुबह 08:30 बजे से 10:30 बजे तक होगा. इस मौके पर राम रख्षा स्तोत्र का पाठ भी होगा. जो लोग वहां पहुंच गए वे वहां पर खुद हाज़िर होंगें ही और जो लोग नहीं पहुंच पाए वे लोग अपने अपने स्थानों पर इसका जाप या पाठ करेंगे.  --रैक्टर कथूरिया 

Friday, February 12, 2010

एक और मासूम ने जीत ली मौत से जंग

एक और मासूम ने जीत ली मौत से जंग. बर्फीले तूफानों ने अफगानिस्तान में भी अपना कहर दिखाया. जहां बरफ्बारी से बहुत से लोग दब गए वहां हिम स्खलन से भी इस तूफ़ान की मार कई गुना बढ़ गयी. बहुत से लोग अपनी मोटर गाड़ियों सहित पहाड़ी चट्टानें खिसकने से गहरी गहरी खाइयों में जा गिरे. समाचारों के मुताबक बेशक 2500 लोगों को बचा लिया गया है पर फिर भी मरने वालों की संख्या 150 से  ऊपर पहुंच चुकी है. लेकिन वह बात यहां भी सच हुई की जिस को खुद भगवान बचाने वाला हो फिर उसे भला कौन मार सकता है..! यह करिश्मा एक बार फिर नज़र आया है अफगानिस्तान में. बर्फ में जो सौभाग्यशाली लोग बच गए उनमें एक मासूम बच्चा भी शामिल है. इस करिश्में में जहां इस बच्चे की किस्मत और जीने की तीव्र तमन्ना शामिल वहीँ इसका सेहरा फौरी तौर पर उठाये गए उन क़दमों को भी जाता है जिन की वजह से देखते ही देखते बर्फ में दबे हुए और तूफ़ान में घिरे हुए लोगों को बहुत ही तेज़ी से प्रयास करके सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया.  अफगानिस्तान के डाक्टरों और कोलीशन फ़ोर्स  के अधिकारीयों और जवानों ने संयुक्त तौर पर सुनियोजित बचाव अभियान चला कर तूफ़ान जैसी ही तेज़ी दिखाई और तूफ़ान को पराजित कर दिया. इसकी चर्चा मैंने पंजाबी में भी की. तस्वीर में आप देख रहे हैं बर्फीले तूफ़ान के कहर में बचे हुए मासूम बच्चे को जिसे अमेरिकी वायू सेना के एक अधिकारी Air Force Master Sgt.Jan Fink ने अपनी गोद में उठा रखा है अमेरिकी वायू सेना के लिए इन पलों को कैमरे में कैद किया है Tech.Sgt.Jeromy K. Cross ने.
        इसी मौके पर ही एक और तस्वीर में नज़र आ रहे हैं डाक्टर अब्दुल रशीद और वायू सेना की ही एक वरिष्ठ अधिकारी Air Force Senior Airman Katrevious Swift   बर्फीले तूफ़ान में बचे हुए एक और खुशकिस्मत अफगान नागरिक से बातचीत करके उसका और उसके परिजनों का हाल चाल पूछते हुए. यह तस्वीर 9 फरवरी 2010 को अमेरिकी वायुसेना के लिए Tech. Sgt. Jeromy K. Cross ने Bagram Airfield, Afghanistan के  Craig Joint Theater Hospital में खींची.        --रैक्टर कथूरिया 

Wednesday, February 10, 2010

आओ कुछ सीखें अमेरिका से....!

आपदा कभी भी और कहीं भी आ सकती है. विनाशक शक्ति जब विनाश पर उतारू होती है तो किसी का लिहाज़ नहीं करती. पर इन आपदाओं का सामना करने वाले लोग कई बार इतने बहादुर और समझदार होते हैं कि अपनी तदबीरों से वे अपनी तकदीरें बादल देते हैं. हाल ही में मुझे अमेरिका से एक खास रिपोर्ट मिली कि वहां बर्फीला तूफ़ान आने वाला है. इस रिपोर्ट में यह भी दर्ज था कि इस विपदा का सामना करने के लिए क्या इंतजाम किये गए हैं. मैंने इन इंतजामों की चर्चा इस ब्लॉग में भी की...जिसका शीर्षक  था...यूं होता है तूफानों का सामना. इसे मैंने पंजाबी में भी लिखा और अंग्रेजी पाठकों के लिए भी पूरा विवरण दिया. इस तुफान के बाद दो और खबरें इसी मुद्दे पर सामने आयीं. एक तो इसी तूफ़ान के बारे में थी. दो महीने से भी कम समय में आये इस खतरनाक बर्फीले तूफ़ान में 60 सेंटीमीटर बर्फ गिरी. स्कूलों कालेजों के साथ साथ हवाई अड्डे भी बंद हो गए. हजारों घरों की बिजली भी ठप्प ही गयी और वाशिंगटन में दो मौतों की भी सूचना मिली. मामला गंभीर था जिसे अन्य मीडिया संस्थानों के साथ वोइस ऑफ़ अमेरिका ने भी प्रसारित किया. आप अनुमान लगा सकते हैं कि इतनी बड़ी आपदा, इतना बड़ा तूफ़ान और वह भी केवल दो महीने के अंदर अंदर लेकिन वहां के प्रशासन और लोगों ने कितने सुनियोजित ढंग से किया इस तूफ़ान का सामना. लेकिन दूसरी खबर है हमारे अपने देश  की. आपदा तो यहां भी आई. कश्मीर में हिम्सख्लन से दो सैनिकों सहित तीन और लोगों की मौत से मरने वालों की संख्या 20 हुई. इस सम्बन्ध में चेतावनियों को जारी करने में कोताही हुई या फिर उन्हें गंभीरता से लेने में.....इस की चर्चा स्वदेशी मीडिया में भी हुई. कुल मिला कर   यह सवाल एक बार फिर अपनी जगह कायम है कि  हमारे यहां अमेरिका जैसे करिश्में कैसे संभव होगें ? आओ कुछ सीखें अमेरिका से....!
                                                                   --रैक्टर कथूरिया        

Saturday, February 06, 2010

यूं होता है तूफानों का सामना...!



हाल ही में मुझे विदेश से जो खबरें प्राप्त हुईं उनमें एक ख़ास रिपोर्ट भी थी. अमेरिका के Air Force Lt. Col. Ellen Krenke की इस खास रिपोर्ट में बताया गया था कि कोलंबिया और कुछ अन्य इलाकों में दूसरे खतरनाक बर्फीले तूफ़ान की चेतावनी जारी हो चुकी है. स्कूल बंद हो रहे हैं और दूसर सरगर्मियां भी एक तरह से ठप्प हो चुकी हैं. आम ज़िन्दगी में विराम जैसी हालत महसूस हो रही है. पर इस सब कुछ के बावजूद इस तूफ़ान का सामना करने वाले जवानों का जोश भी बढ़ रहा है और सरकारी अधिकारीयों की चुस्ती में भी तेज़ी आ रही है. चेतावनी के मुताबक इस तूफ़ान में 28 इंच  बरफ पड़ेगी. प्रशासन ने लोगों से कहा है कि वे अपने अपने घरों में ही रहे. आवश्यकता पड़ने पर स्थानय अधिकारीयों से सम्पर्क किया जा सकता है.  गौरतलब है कि दिसम्बर-2009 में भी यह बर्फीला तूफ़ान बहुत ही जोर शोर से आया था पर अब इस दूसरे तूफ़ान का सामना करने के लिए अब प्रशासन भी तैयार है और वहां के लोग भी. इस मकसद के लिए 660 गार्डों को विशेष तौर पर नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही नैशनल गार्ड ब्यूरो और अन्य फोर्सों के जवानों को भी तैयार रहने को कहा गया है. क्यूं है न कमाल...! आओ दुआ करें कि हमारे देश में भी इस तरह के करिश्में होने लगें....!                                    --रैक्टर कथूरिया 

Thursday, February 04, 2010

कोई बढ़ते हुए दरिया के कानों में कहे जाकर, बहुत मुश्किल से मिटटी का मकां तैयार होता है.

टीवी चैंनेल के लिए काम के दौरान इतना वक्त भी नहीं मिलता था कि कोई पूरी अखबार या पूरी किताब एक ही बैठक में पढ़ ली जाये. सुबह जाना और फिर आने का कुछ पता नहीं. कभी आधी रात और कभी उसके भी बाद. ....चलो रात को आकर पढ़ेंगे.... उस अख़बार या किताब को सम्भाल कर रख देना और साथ ही परिवार को भी कह देना...इसे कोई छेड़े न..बस इस तरह करते करते पूरे का पूरा कमरा भर गया. यार दोस्त मजाक करने लगे क्यूं भाई कबाड़ की दुकान किस के लिए खोल रहे हो...? कई बार फैसला किया बस आज छांटी करते हैं कल करते हैं...पर बात बनी नहीं....कुछ को चूहों ने कुतर दिया और कुछ का बरसात का पानी ख़राब कर गया...हालत देख कर परिवार के लोगों ने बहुत कुछ किसी रद्दीवाले को चुकवा भी दिया जिसका पता मुझे बहुत ही देर से लगा. आज सुबह जब किसी काम से उस कमरे में गया तो वहां एक ढेरी में गुरुवारी जनसत्ता पड़ी थी. उस पर पेन से निशान भी लगा हुआ था जिस से ज़ाहिर था कि वह किसी काम का अखबार था. उठा कर देखा तारीख थी 2 मई 1989. उन दिनों मैं जनसत्ता के लिए काम करता था. उस समय जनसत्ता के सम्पादक थे जितेन्द्र बजाज.  गुरुवारी जनसत्ता में मैंने एक स्तम्भ भी शुरू किया था जिसका नाम था--दस्तावेज़- यह स्तम्भ हर गुरुवार को छपता था. इस गुरुवारी जनसता में भी यह मौजूद था. पर तभी मेरी नज़र एक और छोटे से निशान पर पड़ी. यह निशान पाठकों के पत्रों वाले स्तम्भ -पाती-  पर था और कैथल से अनुपम गुलाटी के एक पत्र की ओर भी संकेत कर रहा था. ध्यान से देखा तो पत्र का आरंभ कुछ यूं था....16 फरवरी की गुरुवारी जनसत्ता अपने आप में एक वशिष्ठता लिए हुए था और वह वशिष्ठता थी दस्तावेज़ का प्रकाशन.  इस पत्र में बहुत  ही अहम मुद्दे उठाये गए जिसकी चर्चा अलग से की जाएगी क्योंकि यही करना उचित होगा. आज की पोस्ट में बात करते हैं केवल गुरुवारी जनसत्ता की. जिसमें कुछ गजलें भी थीं जिनका अंदाज़ ओर तेवर कमाल का है. ज़रा देखिये माधव कौशिक की ग़ज़ल....


यहां शबनम के सीने में छिपा अंगार होता है.
दिलों की बदसलूकी से ज़ेहन बीमार होता है.


कोई बढ़ते हुए दरिया के कानों में कहे जाकर, 
बहुत मुश्किल से मिटटी का मकां तैयार होता है. 


उसी को वक्त देता है सजाएं काले पानी की,
जो गुलशन में बहारों का असल हक़दार होता है.


सी तरह उसी अंक में एक ग़ज़ल नवीन कमल  की भी थी देखिये वह भी कमाल की बात कह गए:-


 रह गयी प्यासी जमीं' पानी समंदर ले गया;
बागबां ही खुद हमें सहरा के अंदर ले गया.


सिर्फ नेकी और बदी से आदमी का ज़िक्र है,
वर्ना इतनी सल्तनत से क्या सिकंदर ले गया.


जब किसी की एकता में कुछ कमी आयी "कमल",
बिल्लीयां लड़ती रहीं, रोटी को बंदर ले गया. 


र अंत में पुष्प कुमार सिंह "कुमार" की कलम का जादू भी देखिये...


आप इतने हो गए मगरूर ये अच्छा नहीं.
कर दिया है दिल का शीशा चूर ये अच्छा नहीं.


साथ चल कर अब सनम पीछे कदम क्यूं रख लिया, 
हो गए किस बात से मजबूर ये अच्छा नहीं.


हालांकि बहुत कुछ और भी है जिसकी चर्च फिर कभी  अवश्य की जाएगी पर फ़िलहाल आप केवल इतना बताने की कृपा करें कि रद्दी और कबाड़ के कमरे में से कुछ काम का निकला या नहीं?  जवाब दें तो आपकी मेहरबानी होगी.....!