Saturday, February 06, 2010
यूं होता है तूफानों का सामना...!
हाल ही में मुझे विदेश से जो खबरें प्राप्त हुईं उनमें एक ख़ास रिपोर्ट भी थी. अमेरिका के Air Force Lt. Col. Ellen Krenke की इस खास रिपोर्ट में बताया गया था कि कोलंबिया और कुछ अन्य इलाकों में दूसरे खतरनाक बर्फीले तूफ़ान की चेतावनी जारी हो चुकी है. स्कूल बंद हो रहे हैं और दूसर सरगर्मियां भी एक तरह से ठप्प हो चुकी हैं. आम ज़िन्दगी में विराम जैसी हालत महसूस हो रही है. पर इस सब कुछ के बावजूद इस तूफ़ान का सामना करने वाले जवानों का जोश भी बढ़ रहा है और सरकारी अधिकारीयों की चुस्ती में भी तेज़ी आ रही है. चेतावनी के मुताबक इस तूफ़ान में 28 इंच बरफ पड़ेगी. प्रशासन ने लोगों से कहा है कि वे अपने अपने घरों में ही रहे. आवश्यकता पड़ने पर स्थानय अधिकारीयों से सम्पर्क किया जा सकता है. गौरतलब है कि दिसम्बर-2009 में भी यह बर्फीला तूफ़ान बहुत ही जोर शोर से आया था पर अब इस दूसरे तूफ़ान का सामना करने के लिए अब प्रशासन भी तैयार है और वहां के लोग भी. इस मकसद के लिए 660 गार्डों को विशेष तौर पर नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही नैशनल गार्ड ब्यूरो और अन्य फोर्सों के जवानों को भी तैयार रहने को कहा गया है. क्यूं है न कमाल...! आओ दुआ करें कि हमारे देश में भी इस तरह के करिश्में होने लगें....! --रैक्टर कथूरिया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
वाशिंग्टन में गिरना शुरु हो गई है बरफ...
Post a Comment