मंगलवार 9 जुलाई 2024 शाम 4:16 बजे
NRI ने स्वयं दी सरकारी अस्पताल को प्राथमिकता
साहिबजादा अजीत सिंह नगर: 09 जुलाई 2024: (कार्तिका कल्याणी सिंह//पंजाब स्क्रीन डेस्क)::
सफल ऑपरेशन के बाद मरीज के साथ प्राचार्य डॉ. भवनीत भारती, डाॅ. अनुपम महाजन व अन्य अधिकारी |
स्थानीय मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मरीज की स्पाइन सर्जरी में बड़ी सफलता हासिल की है। यह जानकारी साझा करते हुए मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल भवनीत भारती और वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.एस. चीमा ने कहा कि इस अस्पताल में रीढ़ की हड्डी का पहला ऑपरेशन हुआ है, जिसका श्रेय ऑर्थो विभाग के प्रमुख डाॅ. अनुपम महाजन और उनकी टीम के पास जाता है।
उन्होंने कहा कि मरीज 45 वर्षीय पंजाबी महिला है, जिसने निजी अस्पताल के बजाय सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन कराना पसंद किया। उन्होंने बताया कि मरीज को चलने-फिरने में काफी दिक्कत हो रही थी. डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद ऑपरेशन करने की सलाह दी और मरीज की सहमति से ऑपरेशन किया गया, जो पूरी तरह से सफल रहा।
उन्होंने कहा कि यह जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए गौरव की बात है कि यहां पहला स्पाइन सर्जरी ऑपरेशन हुआ है। बड़ी बात यह है कि मरीज ने ऑपरेशन पर करीब 20 हजार रुपये खर्च किए हैं और अगर यह ऑपरेशन किसी निजी अस्पताल में होता तो कम से कम 2-3 लाख रुपये खर्च होते. डॉ। भवनीत भारती ने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में लगभग सभी उन्नत सर्जरी की जा रही हैं, जिससे मरीजों को काफी लाभ मिल रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही निःशुल्क एवं सस्ती स्वास्थ्य सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठायें।
No comments:
Post a Comment