25th November 2022 at 04:42 PM
डॉ. कोटनीस एक्यूपंक्चर अस्पताल की तरफ से विशेष मैडिकल कैंप
महान स्वतंत्रता सेनानी डॉक्टर द्वारकानाथ कोटनिस को नमन करने आएंगे बहुत से लोग
लुधियाना: 25 नवंबर 2022: (कार्तिका सिंह//पंजाब स्क्रीन):: विदेशों में जा कर भी मानवता का धर्म निभाने वाले डा. द्वारकानाथ कोटनिस को नमन करने के लिए इस बार भी डॉ. कोटनीस एक्यूपंक्चर अस्पताल सलेम टाबरी में विशेष आयोजन होगा। इस मकसद के लिए अस्पताल के डायरेक्टर डॉ इंद्रजीत सिंह और आई पी एस सरदार इकबाल सिंह गिल की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन भी किया गया। डा. कोटनिस की 80वीं बरसी पर आयोजित हो रहे इस मैडिकल कैंप में बहुत सी गंभीर बिमारियों की जांच और इलाज की सुविधा सभी आने वालों को मिलेगी।
पिछले महीने जन्मदिन के अवसर पर लगे कैंप की खबर आप यहां क्लिक कर के पढ़ सकते हैं
अगले महीने दिसंबर महीने में कैंप की घोषणा के अवसर पर डॉक्टर इंद्रजीत सिंह और सरदार इकबाल सिंह गिल ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 दिसंबर को महान स्वतंत्रता सेनानी तथा मानवता की सेवा अतः हिंद चीन दोस्ती के प्रतीक डॉक्टर द्वारकानाथ कोटनीस की 80 वी बरसी के उपलक्ष में दो दिन के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी के उपलक्ष्य में समारोह के पहले दिन यानि 9 दिसंबर को संस्था के प्रधान डॉक्टर जी. एस. मक्कड़ की अध्यक्षता में मुफ्त एक्यूपंक्चर चिकित्सा कैंप लगाया जा रहा है।
इस कैंप में हर तरह की बीमारियों के अलावा मुख्य रूप से कोविड-1 बीमारी के दुष्प्रभावों को दूर करने के लिए नई एक्यूपंक्चर तारीको से जैसे, शरीर में दर्द होना, शरीर में कमजोरी महसूस करना, नींद ना आना, दमा, फेफड़ों की सभी समस्याओं, जोड़ों का दर्द, पुरानी, पेचीदा बीमारियों का इलाज जैसे कमर में दर्द, साइटिका, स्पोंडिलाइटिस, अधरंग/लकवा, पुराना नजला, मिर्गी दिमागी कमजोरी, माइग्रेन, सिर दर्द, मुंह का लकवा, नाक, कान, गला, लीवर संबंधी समस्याओं का इलाज भारत की प्रसिद्ध एक्यूपंचर माहिर डॉक्टरों द्वारा पूरी जांच के बाद किया जाएगा।
डॉक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि एक्यूपंचर एक रिवायती प्रसिद्ध कुदरती इलाज है। जिसमें रोगी को किसी तरह की दवाई इंजेक्शन नहीं लेना पड़ता बल्कि हर प्रकार के रोगों के लिए बिना दवाई से, बिना सर्जरी, बिना दर्द राहत इलाज एक्यूपंचर से संभव है।
आज पंजाब में नौजवान पीढ़ी नशों से ग्रस्त हो चुकी है। उसको नशों से बाहर निकालने के लिए एक्यूपंचर चिकित्सा काफी लाभदायक सिद्ध हो रही है। यह कैंप सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर शाम 3:00 बजे तक सलेम टाबरी स्थित डॉक्टर कोटनीस मेमोरियल एक्युपंचर हॉस्पिटल में लगाया जायेगा। जिसमें हर प्रकार के व्यक्ति का उपचार एक्यूपंचर विधि द्वारा किया जाएगा। डॉ धींगरा ने बताया कि आज एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति में बहुत विस्तार हुआ है। परंतु लोगों को अच्छी सेहत मुहैया करवाने में भी पूरी तरह कामयाबी नहीं मिली।
आज ना सिर्फ भारत सरकार बल्कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी रिवायती चिकित्सा पद्धतियों जैसे कि आयुर्वेदिक एक्यूपंचर होम्योपैथिक योगा द्वारा लोगों को अच्छी सेहत मुहैया कराई जा सकती है। जिसके लिए सरकार के प्रति विश्व स्वास्थ संगठन ने एक काफी समय के बाद प्रोग्राम रखा है जिसमें 2023 से 2024 तक सबको अच्छी सेहत मुहैया करवाने के लिए हम सभी भी वचनबद्ध है।
समाजिक चेतना और जन सरोकारों से जुड़े हुए ब्लॉग मीडिया को मज़बूत करने के लिए आप आप अपनी इच्छा के मुताबिक आर्थिक सहयोग भी करें तांकि इस तरह का जन मीडिया जारी रह सके।
No comments:
Post a Comment