Friday, February 04, 2022

वर्ल्ड कैंसर डे पर ए. जी.आई में शुरू हुआ कैंसर यूनिट

04th February 2022 at 3:08 

तंबाकू, शराब और फास्ट फूड के सेवन से भी परहेज करें 


लुधियाना
: 4 फरवरी 2022: (कार्तिका सिंह//पंजाब स्क्रीन)::

वर्ल्ड कैंसर डे पर शुक्रवार को ए. जी. आई.-द गैस्ट्रोसिटी में ए जी आई कैंसर यूनिट की शुरुआत की गई। यह कैंसर केयर यूनिट 20 साल का अनुभव रखने वाले नामी मेडिकल ऑंकोलॉजिस्ट डॉ. नवदीप सिंह की देखरेख में काम करेगा। इस यूनिट के जरिए कैंसर के सॉलिड ऑर्गन, हेमेटोलॉजिकल ट्यूमर की मेडिकल और सर्जिकल मैनेजमेंट एक ही छत के नीचे उपलब्ध होगी।

ए. जी.आई में वर्ल्ड कैंसर डे पर मरीजों के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें संबोधित करते हुए डॉ.नवदीप सिंह ने कहा कि यूनियन ऑफ इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल के सौजन्य से साल 2000 से पूरी दुनिया में 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता है, जिसका मुख्य मकसद पूरी दुनिया में कैंसर के बारे में लोगों को जागरूक करना है ताकि कैंसर का सही समय पर डायग्नोज व इलाज करवा कर लाखों जिंदगियों को बचाया जा सके। इस साल के वर्ल्ड कैंसर डे की थीम 'क्लोज द केयर गैप'रखी गई है।

डॉ नवदीप सिंह ने कैंसर के शुरुआती लक्षणों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इन लक्षणों को संकेत मानकर सही समय पर कैंसर की जांच करवा कर इलाज शुरू करवा देना चाहिए। उन्होंने की नई थेरेपी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इनके माध्यम से शुरुआती स्टेज में कैंसर का पूर्ण इलाज मुमकिन है।  डॉ.नवदीप सिंह ने कहा कि पंजाब में कैंसर के केस बढ़ रहे हैं। यहां की महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर, सर्विकल कैंसर, बच्चेदानी, खाने की नली, ओवेरियन कैंसर ज्यादा पाया जा रहा है। कैंसर के एक लाख मरीजों में से 25. 8 फ़ीसदी को ब्रेस्ट कैंसर होता है। यदि इसका शुरुआती स्टेज में इलाज शुरू करवा दिया जाए तो उसके नतीजे काफी बेहतरीन आते हैं। 

ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में सर्जन, प्लास्टिक सर्जन, मेडिकल ऑंकोलॉजी में स्पेशलाइज फिजीशियन की अहम भूमिका होती है। पुरुषों में हैड नैक, खाने की नली व प्रोस्टेट कैंसर काफी आम है। तंबाकू और शराब का सेवन, उद्योगों का जहरीला कचरा, पेस्टिसाइड का इस्तेमाल कैंसर के प्रमुख वजहें हैं। इसके अलावा मोटापा भी कई तरह के कैंसर की वजह है। इसलिए मोटापे को घटाने के लिए हेल्दी लाइफ स्टाइल, सही डाइट अपना कर भी कैंसर से बचा जा सकता है। तंबाकू शराब और फास्ट फूड के सेवन से परहेज करना चाहिए और कैंसर की शुरुआती जांच के लिए कैंसर स्क्रीनिंग गाइडलाइंस का पूर्णतया पालन करना चाहिए।

No comments: