Monay 28th February 2022 at 6:10 PM
भारत की पहली बड़ी नॉन-फेरस मेटल कंपनी
वेदांता एल्युमीनियम बिजनेस ने कम कार्बन फुटप्रिंट वाला ग्रीन एल्यूमीनियम ब्रांड रेस्टोरा लॉन्च किया है। कंपनी ने इस ब्रांड के तहत दो प्रोडक्ट रेस्टोरा (लो-कार्बन एल्युमीनियम)और रेस्टोरा अल्ट्रा (अल्ट्रा लो-कार्बन एल्युमीनियम) लॉन्च किए हैं।
वेदांता एल्युमीनियम भारत की पहली बड़ी नॉन-फेरस मेटल कंपनी हैं जो दुनियाभर में ग्राहकों के लिए लो-कार्बन प्रोडक्ट (प्राइमरी एल्युमीनियम) बनाती है और 2050 तक नेट जीरो कार्बन के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में मजबूती से कदम बढ़ा रही है।
एल्युमीनियम बिजनेस, वेदांता लिमिटेड के सीईओ राहुल शर्मा ने कहा, जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को देखते हुए दुनियाभर में लो-कार्बन एल्यूमीनियम की मांग तेजी से बढ़ी है और रेस्टोरा के साथ वेदांता इस मांग को पूरा करने में सक्षम होगी। वेदांता रेस्टोरा को कंपनी विश्वस्तरीय स्मेल्टर में अक्षय ऊर्जा के प्रयोग से तैयार किया जाता है।
रुनाया के सह-संस्थापक अनन्य अग्रवाल ने कहा रुनाया रिफाइनिंग के साथ साझेदारी में वेदांता ने रिकवर्ड एल्यूमीनियम से रेस्टोरा अल्ट्रा का उत्पादन किया है। रुनाया रिफाइनिंग रिसोर्स सेक्टर में इनोवेटिव समाधान खोजने पर केंद्रित सबसे तेजी से बढ़ रहे स्टार्टअप्स में से एक है।
No comments:
Post a Comment