Friday, November 19, 2021

कड़ाह प्रसाद वितरण और जश्न में पहुंचे हरकेश मित्तल

कृषि कानूनों की वापिसी घोषणा को बताया ऐतिहासिक कदम


लुधियाना
: 19 नवंबर 2021: (प्रदीप शर्मा इप्टा//पंजाब स्क्रीन डेस्क)::

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केंद्रीय कृषि कानून वापिस लेने की घोषणा को बीजेपी से जुड़े नेता एक ऐतिहासिक फैसला  बता रहे हैं। इस अवसर पर लुधियाना के घंटाघर स्थित बीजेपी कार्यालय के सामने खुशियां मनाई गईं। लड्डू बांटे गए और कड़ाह प्रसाद वितरित किया गया। कड़ाह प्रसाद वितरण और जश्न में पहुंचे हरकेश मित्तल ने इस मौके पर मीडिया से भी बात की। उन्होंने पंजब स्क्रीन से एक भेंट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केंद्रीय कृषि कानून वापिस की घोषणा ऐतिहासिक फैसला है। श्री मोदी ने बहुत बड़े दिल का सबूत दिया है। इसी बड़प्पन के चलते उन्होंने न केवल कृषि कानूनों को वापिस लेने की बात कही बल्कि किसानों से माफ़ी भी मांगी। 

गुरू नानक देव जयंती के पावन पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केंद्रीय कृषि कानून वापिस लेने की घोषणा से पूरे पंजाब में खुशी की लहर है। भाजपा शुरू से किसानो की हितेषी रही है। उक्त शब्द जिला ट्रेड सेल के प्रधान हरकेश मितल ने कृषि कानूनों के रद्द होने की घोषणा के उपरांत भारत नगर चौक में आपनी टीम के साथ लड्डू बांटते हुए कहे। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक धन्यवाद करते हुए कहा कि आज गुरुपर्व के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री  द्वारा लिया गया ये  ऐतिहासिक फैसला पंजाब में बीजेपी की जड़े मजबूत करेगा और 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी पंजाब में सत्ता हासिल कर  एक नया अध्याय शुरू करेगी और पंजाब को तरक्की की राह पर ले जायेगी इस अवसर पर नीरू मित्तल,मनोज तायल,आशीष गुप्ता,ऋषि बंसल,.अवनि शर्मा,.मुकेश गौतम,राकेश जैन,रामिंदर सिंह खुराना,राकेश गुप्ता,दीपक भाटिया,राजीव जैन, मोती नारंग हियँ मित्तल विमल हरजाई। आदि मौजूद रहे। गौरतलब है कि किसान आंदोलन के चलते बीजेपी नेताओं का बाहर निकलना भी आसान नहीं रहा था। इस घोषणा से बीजेपी फिर से पंजाब में अपना वर्चस्व कायम करने के प्रयास तेज़ कर सकेगी। 


No comments: