Sunday, November 01, 2020

श्री हिन्दू तख्त ने किया लुधियाना में विशाल भगवा रोष मार्च

 कामरेड बलविंदर सिंह की शहादत को भी फिर से नमन किया 


लुधियाना
: 1 नवम्बर 2020:(एम एस भाटिया//प्रदीप शर्मा//पंजाब स्क्रीन)::

दशहरा उत्सव के दौरान अमृतसर में कुछ शरारती तत्वों द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री  रामचंद्र जी के पावन स्वरूप को जलाने के रोष स्वरूप आज श्री हिन्दू तख्त  के सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा प्रमुख प्रदेश प्रचारक वरुण मेहता के नेतृत्व में स्थानीय सब्जी मंडी से एक भगवा रोष मार्च आरंभ कर जालंधर बायपास चौक में जाकर उन आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत कार्यवाही करने की मांग कर प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर तख्त के कार्यकर्ताओं ने श्री हनुमान चालीसा का जाप किया व आंतकवाद मुर्दाबाद के पोस्टर पकड़े हुए थे। 

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए वरुण मेहता ने कहा कि पिछले कुछ समय के दौरान पंजाब में साजिश के तहत सनातन धर्म के विरुद्ध दुष्प्रचार किया जा रहा है और दशहरा उत्सव के दौरान तो उक्त आरोपियों ने करोड़ों सनातन धर्म प्रेमियों की भावनाओं को आहत कर दिया इस लिए पूरे समाज में भारी रोष व्याप्त है और हम सरकार से उक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 302 के तहत केस चलाने की मांग करते हुए उनके साथ इस षड्यंत्र में शामिल अन्य सभी आरोपियों की भी तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हैं मेहता ने कहा कि इस घटना से पंजाब के खुफिया तंत्र के पूरी तरह फेल होने का प्रमाण मिलता है  जबकि कुछ दिन पहले ही तरनतारन में कामरेड बलविंदर की शहादत हुई बावजूद उसके खुफिया विभाग इतने सुस्त रवैये से चल रहा है कि उन्हें इन आरोपियों की साजिश का पता ही नहीं चला मेहता ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण बात है सनातन धर्म प्रेमियों की आस्था के आहत होने के बावजूद आज पंजाब में किसी भी राजनीतिक दल के नेता ने इस घटना के विरोध स्वरूप ना कोई प्रदर्शन किया ना कोई बयान बाजी की मेहता ने कहा कि श्री हिंदू तख्त इन आरोपियों के खिलाफ  धारा 302 के तहत कार्रवाई ना होने तक शांत नहीं होगा और जरूरत पड़ी तो लुधियाना से लेकर अमृतसर तक या चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री के निवास तक सरकार जगाओ मार्च का आयोजन करेगा मेहता ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए भी सनातन धर्म के देवी देवताओं के विरुद्ध हो रहे दुष्प्रचार को लेकर कई बार शिकायतें की गई लेकिन पंजाब सरकार व पुलिस विभाग को हिंदू समाज की शिकायतों का हल करने के लिए ना तो पंजाब सरकार के पास न ही पुलिस विभाग के पास कोई समय है। 

मेहता ने कहा कि पिछले तीन-चार महीनों से लगाता ही पंजाब में विभिन्न स्थानों पर कुछ शरारती तत्वों द्वारा खालिस्तान के झंडे लगाए जाने अथवा दीवारों पर लिखे जाने की घटनाएं हो रही हैं लेकिन खुफिया व सुरक्षा तंत्र मूकदर्शक बना बैठा है वरुण नेता ने कहा कि आज हमने श्री हनुमान चालीसा का जाप कर बजरंगबली से प्रार्थना की है कि वह हम पर अपनी कृपा बनाए रखें ताकि हम उनके आराध्य भगवान राम का अपमान करने वाले दोषियों को सजा दिलवा सके इस अवसर पर जिला  शहरी प्रधान रोहित शर्मा भुटटो ने कहा कि सनातन धर्म के पूजनीय देवी देवताओं का अपमान किसी को भी नही करने दिया जाएगा उन्होंने कहा कि तख्त द्वारा शहर के युवाओं को जागृत करके इस मामले को लेकर सरकार को जगाने के लिए नुक्कड़ बैठकोंका आयोजन किया जा रहा है तथा जल्द ही सरकार ने हिंदू समाज की शिकायतों को गंभीरता से ना लिया तो हर गली कस्बे में सरकार के पुतले जलाए जाएंगे 

इस अवसर पर संगठन के जिला प्रमुख प्रचारक शिवम कुमार ने कहा कि मोहल्ला स्तर पर भी धर्मवीर नियुक्त करते हुए युवाओं को जोड़ा जाएगा इसके इलावा अजय शर्मा, धीरज मिश्रा, राजन, हन्नी तुली, मनी दिवाकर, सन्नी,अमन, संदीप  शिवम मनोचा, मानव चावला, सागर वर्मा व अन्य कई मौजूद थे ।

No comments: